अमरावती

अमरावती से ही चलेंगी जबलपुर एक्सप्रेस

रेल्वे महाप्रबंधक गोयल का आश्वासन

* महानगर यात्री संघ के अनिल तरडेजा को पत्र
* अमरावती से ट्रेन को प्रतिमाह 1600 से अधिक यात्री है
अमरावती – /दि.2अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस को अमरावती के स्थान पर अकोला से चलाने का प्रयास हो रहा था. लेकिन जबलपुर एक्सप्रेस अमरावती से ही शुरु रहेगी, ऐसा रेल्वे महाप्रबंधक गोयल ने स्पष्ट कर दिया है. रेल्वे के एससीएम अजयकुमार ने वैसा पत्र महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा को भेजा है. अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस को अन्य शहरों की तुलना में अमरावती में अधिक टॉफिक है. प्रतिमाह 1600 से अधिक यात्री अमरावती से इस ट्रेन से यात्रा करते है. इसलिए अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस को अमरावती से ही कायम रखने का फैसला रेल्वे विभाग ने किया है.
महानगर यात्री संघ ने जबलपुर एक्सप्रेस को अमरावती से ही चलाने के लिए रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी थी. जिसके लिए रेल्वे विभाग से 9 बार पत्राचार किया गया. जिले की सांसद नवनीत राणा के माध्यम से भी जबलपुर एक्सप्रेस कायम रखने के लिए 3 बार अनुरोध किया गया. जिस पर अब रेल्वे विभाग ने अमरावती से इस ट्रेन को अधिक ट्रॉफिक रहने के कारण कायम रखने का फैसला कर संबंधित अधिकारियों को वैसे निर्देश जारी किये है. आगामी समय में अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस को वाराणसी तक चलाने की मांग की जाएंगी, ऐसी जानकारी भी महानगर यात्री संघ के अनिल तरडेजा ने दी. अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस शाम को 5.45 बजे अमरावती से जबलपुर के लिए रवाना होती है.

Related Articles

Back to top button