अमरावती

अमरावती के स्वप्नील वानखडे बने जबलपुर मनपा के आयुक्त

अमरावती /दि. १४– मोर्शी रोड स्थित अर्जुन नगर निवासी गोपालराव वानखडे के सुपुत्र स्वप्नील वानखडे आईएएस की जबलपुर महानगरपालिका के आयुक्त पद पर नियुक्ति की गई है. इसके पूर्व वे रीवा में जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत थे. स्वप्नील वानखडे अमरावती के जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी है.विपरित हालातों में उन्होंने केंद्रीय लोकसेवा आयोग की आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण की. उनके पिता गोपालराव वानखडे मोर्शी रोड के करजगांव निवासी होकर शिक्षक व किसान है. तथा उनकी मां जिला महिला अस्पताल से सेवानिवृत्त हुई है. स्वप्नील वानखडे की शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र की शाला में पूर्ण हुई है. आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद भी उन्होंने समय समय पर मिशन आईएएस, डॉ.पंजाबराव देशमुख अकादमी, बाबूजी देशमुख वाचनालय, यूनिक अकादमी के माध्यम से स्पर्धा परीक्षा कार्यशाला लेकर अमरावती के बच्चों को प्रोत्साहित किया है. मिशन आईएएस ने स्वप्नील वानखडे पर एक डॉक्यूमेंटरी तैयार की है. जिसका जल्द ही विमोचन किया जाएगा. एक सामान्य परिवार का बेटा आयुक्त पद पर नियुक्त होने पर मिशन आईएएस के संचालक प्रा.डॉ.नरेशचंद्र काठोले, सहसंचालक प्रा.प्रवीण खांडवे, जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र दांडगे तथा मिशन आईएएस के मध्यप्रदेश के संचालक रामकुमार पटेल व सहसंचालक अनिल सिंगोर ने उनका अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button