अमरावती-दि.7 अमरावती-जबलपुर ट्रेन हमेशा के लिए बंद हो चुकी है. यह बात जिले के दोनों सांसदों को पता नहीं थी. जबकि इसकी वजह से आम रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था. ऐसे में इस ट्रेन को दुबारा शुरू करने के लिए कांग्रेस ने मॉडेल रेल्वे स्टेशन पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए आंदोलन किया था और हमारे द्वारा किये गये आंदोलन की वजह से ही आज यह ट्रेन शुरू हुई है. ऐसा दावा कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलु शेखावत द्वारा किया गया है.
इस संदर्भ में कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलु शेखावत ने कहा कि, मॉडल रेल्वे स्टेशन पर आंदोलन करने के साथ ही कांग्रेस पदाधिकारियों ने भुसावल मंडल के रेल अधिकारियों से फोन पर चर्चा की थी. उस समय रेल अधिकारी ने बताया कि, अमरावती-जबलपुर ट्रेन को बंद करने के संदर्भ में रेल प्रशासन द्वारा दो बार बैठकों का आयोजन किया गया था. लेकिन दोनों ही बैठकों में जिले के दोनों सांसद अनुपस्थित रहे. ऐसे में इस ट्रेन को हमेशा के लिए अमरावती से बंद कर दिया गया और यह ट्रेन जबलपुर से नागपुर के बीच ही चलाई जा रही थी. ऐसे में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने रेल अधिकारियों को बताया कि, यह ट्रेन अमरावती के लिए कितनी जरूरी व महत्वपूर्ण है. जिसके पश्चात रेल प्रशासन में इस ट्रेन को दुबारा शुरू करने की हलचल प्रारंभ हुई और यह ट्रेन शुरू हुई. वही इस समय तक जिले के दोनों सांसदों को इस बारे में कुछ भी पता नहीं था और कांग्रेस द्वारा किये गये आंदोलन के बाद उनकी नींद खुली और उन्होंने पत्रव्यवहार करने शुरू किये, लेकिन इस ट्रेन का पूरा श्रेय कांग्रेस का ही है. साथ ही पूर्व महापौर विलास इंगोले ने तंज कसा कि, कांग्रेसवालों को हनुमान चालीसा का पठन करने हेतु हनुमान चालीसा की किताब अपने हाथ में नहीं लेनी पडती, बल्कि हमें हनुमान चालीसा पूरी तरह से कंठस्थ है.