अमरावतीखेलफोटो

50 किमी सायकल रेस में पुरुषो में जाधव व महिला में सयुजा रहे प्रथम

मान्यवरो के हाथो हुआ उघाटन

सांसद राना ने बांटे पुरस्कार
अमरावती/दि.08– रविवार को अमरावती सायकल असोसिएशन की ओर से भव्य सायकल स्पर्धा का आयोजन पुराना बाई पास सेलिब्रेशन लॉन के सामने आयोजित किया गया. अलग-अलग आयु वर्ग में स्पर्धा आयोजित की गई. स्पर्धा का उद्घाटन सुबह 6.30 बजे मान्यवरो के हाथो किया गया. स्पर्धा में 10, 12, 15, 20, 25, 40, 50 किमी की रेस हुई. स्पर्धा का उद्घाटन पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, हव्याप्र की सचिव माधुरी चेंडके के हाथों स्पर्धको को झंडी दिखा कर किया गया. स्पर्धा में 50 किमी रेस में प्रथम राजेश जाधव (वाशिम), दुतीय आशिष बोरकर, तृतीय प्रदीप चौहान तथा महिलाओ में पहला क्रमांक सयुजा, व्दितीय स्थान कृती बरडिया व तृतीय शालिनी शिवानी ने जीता. स्पर्धा में 400 से अधिक स्पर्धको ने सहभाग लिया. कार्यक्रम में सांसद राना के हाथो पुरस्कार वितरण किया गया.

अमरावती सायकलिंग असोसिएशन, दिशा संस्था जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय व हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन कॉलेज के संयुक्त तत्वधान में रविवार को प्रथम भव्य विदर्भस्तरीय सायकल स्पर्धा का आयोजन किया गया. स्पर्धा में 12 वर्ष से कम उम्र के 209 बच्चों ने सहभाग लिया. 15 वर्ष से कम उम्र के के 95 बच्चे, 18 वर्ष से कम उम्र के 32 स्पर्धक, 21 वर्ष से कम उम्र के 31 ऐसे कुल 400 स्पर्धकों ने स्पर्धा में सहभाग लिया. स्पर्धा में पहला इनाम 5 हजार रुपये नगद, प्रमाण पत्र, मेडल, व्दितीय पुरस्कार 3 हजार रुपये व तृतीय पारितोषिक तथा स्पर्धा हेतु बडनेरा के विधायक रवी राणा की ओर से पांच लाख रुपये जिला क्रीडा नियोजन अधिकारी को भेजा गया. हिरो सायकिल के अधिकृत विक्रेता बाहेती ब्रदर्स, बिर्ला इंटरनेशनल स्कूल के सुधीर वाकोडे व घरकुल मसाले के अरुण वरणगावकर व्दारा स्पर्धा को प्रायोजित किया गया. उद्घाटन कार्यक्र में पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, अमरावती सायकलिंग असोसिएशन अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी व विभागीय उपायुक्त संजय पवार, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल सचिव माधुरी चेंडके उपस्थित थे. कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जिले की सांसद नवनीत राणा हाथों पुरस्कार वितरण किया गया. इस समय बिर्ला इंटरनेशन स्कूल सुधीर वाकोडे, हिरो सायकिल के स्वप्निल, बाहेती ब्रदर्स के संचालक ललित बाहेती, घरकुल मसाले के संचालक तुषार वरणगावकर सलुजा फर्निचर के संचालक सिट्टू भाई सलुजा उपस्थित थे. स्पर्धा के दौरान डॉ. बबन बेलसरे, उपजिलाधिकारी आशिष बिजवल, अभिजीत मस्के अनेक मान्यवरों ने कार्यक्रम को भेंट दी. स्पर्धकों की सुरक्षा व मेडिकल हेतु के लिए पुलिस विभाग, रीम्स हॉस्पिटल, पीडीएमसी व सामान्य अस्पताल की 4 एम्बुलेंस इस समय उपस्थित थी.

* अन्य आयु गट के इस तरह रहे विजेता स्पर्धक
12 वर्ष आयु गुट में प्रथम स्थान पर अंशुमन ठाकरे, द्वितीय मोहित गिरी, तृतीय टोले, विजेता रहे. 15 वर्ष आयु गट में प्रथम श्रीयांश राऊत, सुविर संपत, श्लोक पांडे विजेता रहे. 18 वर्ष आयु गट में पुरुष वर्ग में प्रथम मिथुन जाधव, प्रेम मोहकार, विनम्र काले विजेता रहे. 21 वर्ष आयु गट में रितेश धोटे, विशाल जाधव, विकी राऊत विजेता रहे. 22 वर्ष आयु गट में राजेश जाधव, आशिष बोरकर, प्रदीप चव्हाण विजेता रहे. इसी तरह महिला वर्ग की स्पर्धा में 12 वर्ष में प्रियल पिसावर, याशिका नागपुरे, स्वरा तायडे विजेता बने. 15 वर्ष आयु गट महिला में रुचिका वासनिक, पूर्णा पंचारिया, आराध्या लाऊडकर, ओवी पांडे विजेता रहे. 18 वर्ष आयु गट महिला में श्रद्धा रांमावत, आदिती श्रीरामे व मानसी कोरगटे रहे. 21 वर्ष आयु गट में आयु गट वैष्णवी सोनवणे, खुशी लड्डा विजेता रहे. 22 वर्ष 50 किमी रेस में आयु गुट में संयुजा, कीर्ती बर्डिया, शालिनी सेवांनी विजेता रही. कार्यक्रम की सफलता हेतु सिपना कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के स्वयंसेवक का सहकार्य रहा. अमरावती सायकिल असोसिएशन के लक्ष्मीकांत खंडागले के मार्गदर्शन में अथक परिश्रम किया. जिसमें अतुल कालमकार, देवानंद भोजे, राजूभाऊ देशमुख, विनोद भटकर, राजीव धोटे, पियुष क्षीरसागर, प्रवीण जयस्वाल, सुषमा जोशी, सोनी मोटवानी, कीर्ती बर्डीया डॉ. सरिता डफले, कविता धुर्वे, अभिजीत साखरकर, सचिन पारेख, नितीन वानखेडे, मंगेश व्यवहारे, सुनील पाठक इत्यादि ने अथक परिश्रम किया.

अमरावती मंडल लाईव का नागरिकों ने लिया लाभ
स्पर्धा के दौरान दैनिक अमरावती मंडल व्दारा फेसबुक पेज पर लाईव किया गया. सुबह 6 बजे से पुरी स्पर्धा के दौरान अमरावती मंडल व्दारा सीधा प्रसारण किया जा रहा था. जिसका लाभ घर बैठे हजारों नागरिकों ने लिया.

Related Articles

Back to top button