अमरावती/दि.9– जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान के अंधश्रद्धा निर्मूलन उपक्रम अंतर्गत अनंत श्री विभूषीत जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्यजी महाराज जगदुरु रामानंदाचार्य दक्षिण पीठ नाणीजधाम के मार्गदर्शन व दर्शन समारोह का आयोजन सोमवार 11 नवंबर को श्री गणेश प्रस्थ, मंगल कार्यालय, पुरुषोत्तम हरी पाटील नगर, एमएसईबी चौक, खामगाव रोड, शेगांव जि. बुलढाणा में आयोजित किया है. सुबह बजे कार्यक्रम की शुुरुआत होगी, यह जानकारी पश्चिम विदर्भ पीठ प्रमुख कुंडलिकराव वायभासे, पीठ व्यवस्थापक सुरेश मोरे ने विज्ञप्ति द्वारा दी. कार्यक्रम के तहत संस्थान की ओर से कई सामाजिक उपक्रम चलाये जाते है. ग्रामस्वच्छता अभियान, शैक्षणिक उपक्रम अंतर्गत इंग्लिश मीडियम की नि:शुल्क स्कूल, पाठ शाला, रक्तदान शिविर, वैद्यकीय उपक्रम अंतर्गत नि:शुल्क अस्पताल, नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा, आदि सेवाएं दी जा रही है. पश्चिम विदर्भ पीठ अंतर्गत जिले के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, भक्तगण, साधक, शिष्य, हितचिंतकों ने 11 नवंबर को आयोजित जगद्गुरु नरेंद्राचार्यजी महाराज के प्रवचन व दर्शन समारोह का लाभ लेने का आह्वान किया है.
कार्यक्रम में 11 नवंबर को साधक दीक्षा कार्यक्रम संपन्न होगा. इसलिए ज्यादा से ज्यादा भक्तगण साधक दीक्षा लेने के लिए पंजीयन करें. समस्या मार्गदर्शन व दर्शन समारोह के लिए आनवाले भाविकों के लिए कार्यक्रम के दिन महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है. इस समारोह में सभी सपरिवार, आप्तइष्ट मित्रों सहित उपस्थित रहकर परमश्रद्धेय जगद्वरुश्रीं के प्रवचन व दर्शन का अवश्य लाभ लेने का आह्वान पश्चिम विदर्भ पीठ प्रमुख, पीठ व्यवस्थापक, पीठ समिती सदस्य, जिला सेवा समिती, तहसील सेवा समिती, सेवाकेंद्र समिती, जिला सेवा निरीक्षक अमरावती विनायक सवई, जिलासेवा अध्यक्ष मनोज देशमुख, अमरावती जिला प्रसिद्धी प्रमुख श्रेया डिके ने किया है.