अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
जगद्गुरु श्री राजेश्वर माऊली सरकार ने सीएम मोहन यादव का किया सम्मान
मप्र में संत विभूतियों की उपस्थिति में एकात्म धाम का अवलोकन पूर्ण
अमरावती/दि.4-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार 2 दिसंबर को निर्माणाधीन एकात्म धाम का अवलोकन किया. इस अवसर पर अनेक संत विभूतियों की उपस्थिति में श्री रुक्मिणी पीठाधीश्वर पूजनीय जगद्गुरु स्वामी श्री राजेश्वर माऊली सरकार ने डॉ. मोहन यादव का शॉल देकर सम्मान किया और स्मृतिचिह्न के रूप में श्री रुक्मिणी पीठ की आराध्य देवी श्री रुक्मिणी प्रतिमा भेंट स्वरूप दी. कार्यक्रम दौरान संबोधित करते हुए डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, भारतीय ज्ञानपरंपरा में आदि शंकराचार्य सूर्यप्रकाश की तरह तेजस्वी है. संस्कृति का संवर्धन, त्योहार-उत्सवों में सहभागिता बढाना यह सरकार के प्राधान्यक्रम है. इस अवसर पर सीएम डॉ. यादव ने एकात्म धाम परियोजना को चरण-चरण से शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए.