* सुंदर नियोजन के कारण आनंदमय यात्रा से सभी हर्षित
अमरावती/ दि. 8-माता-पिता गुरू प्रभु ट्रस्ट के संस्थापक पूज्य दादीमा स्व. रंभाबाई मदनलालजी दायमा एवं पूज्य बाबूजी स्व. रतनलालजी मदनलालजी दायमा की प्रेरणा से ज्येष्ठ दधीच बंधुओं के नि:शुल्क यात्रा आयोजन के तहत लगभग 125 समाजबंधु- भगिनी बडे ही उत्साह और जय जगन्नाथ एवं जय गोविंदा का उदघोष करते हुए जगन्नाथ पुरी की आनंदमय यात्रा सफल रही. ज्येष्ठ दधीच बंधुओं के अलावा सशुल्क यात्रा का आयोजन अमरावती दधीच परिवार द्बारा किया गया है.
इस आयोजन में दायमा परिवार की सुनीता श्रीनिवास दायमा (लासलगांव) एवं गोविंद रमण रतनलाल दायमा का उल्लेखनीय योगदान है. इस यात्रा की कल्पना एवं प्रयास सुरेश एवं अरूण गंगाबिसन आसोपा का है. विदर्भ दधीच मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत हरिकसन जी आसोपा एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य का सहयोग है. इनके अलावा गिरधारीलाल जुजनोदिया, नंदकिशोर जी जुजनोदिया,सत्यनारायणजी रतावा, नरेंद्र करेसिया, राजकिशोर जी डोबा, रामेश्वरजी करेसिया, कैलाशजी तिवारी, गोपाल बोरायडा, मुरलीधर जी डोबा, सुरेशजी रतावा, हितेशजी काकडा, दिलीप जी हरसोडिया, सुभाष सुंठवाल, अजय तिवारी, श्रीनिवासजी आसोपा, प्रकाश आसोपा, संजय नरबान एवं समस्त दधीच परिवार अमरावती यात्रा को सफल बनाने में जुटे रहे.
तीर्थ यात्रा से लौटे और बडे हर्षित समाज बंधुओं ने बताया कि भगवान जगन्नाथ के दर्शन, साक्षी गोपाल दर्शन तथा समुद्र स्नान का आनंद लिया. वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ध्यान रखा गया. यात्रा दौरान अल्पोहार, आहार, चाय-पानी आदि की व्यवस्था समाज बंधुओं ने वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, बागबराहा, कांटांभांजी आदि स्थानों पर किया था. सभी बात का सुंदर नियोजन रहने से यात्रा आनंदमय तथा चिरस्मरणीय हो गई.