* ईस्कॉन की अन्नामृता फाउंडेशन का धार्मिक कार्यक्रम
धारणी/ दि.5 – शहर में पहली बार ईस्कॉन की अन्नामृता फाउंडेशन व्दारा भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन किया गया. ईस्कॉन के पदाधिकारी, भक्त व धारणी शहर के श्रीकृष्ण भगत महिला पुरुष इस यात्रा में बडी संख्या में शामिल हुए. रस्सी से खिचते हुए रथयात्रा राधाकृष्ण मंदिर से निकलकर बस स्टैंड होते हुए वापस राधाकृष्ण मंदिर तक लाई गई. धारणी नगर हरे रामा हरे कृष्णा के जयकारे से गुंज उठी थी. भक्तिमय वातावरण में भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ लिया.
रास्ते में जगह जगह भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा का स्वागत कर पूजन किया गया. बस स्टैंड परिसर में ललित जोशी की ओर से शरबत वितरण किया गया. उडिसा स्थित पुरी में हर वर्ष लाखों भक्त की उपस्थिति में भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा निकलती है. उस रथयात्रा में सामान्य भक्त नहीं पहुंच सकते, इस बात का ध्यान रखते हुए इस्कॉन के अन्नामृत फाउंडेशन व्दारा जगन्नाथ रथयात्रा बडे उत्साह के साथ निकाली गई. धारणी के भक्तों ने भगवान जगन्नाथ, बलदेव व सुभद्रा माता के दर्शन लाभ उठाए. इस यात्रा का आयोजन रामप्रसाद ठाकुर, मुरली मनोहर दास, सनातन दास, निखल व धारणीवासियों की ओर से किया गया था. रथयात्रा में कीर्तन के लिए ईस्कॉन जलगांव से चैतन्य दास व भक्तगण आये थे. इस समय धारणी शहर के नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील चौथमल, सुशिल गुप्ता, रमेश मालविय, दुबे, खेडकर, डॉ. श्यामकांत पांडे, रामदास भागरे, दीपक भागवत, प्र्रितम सरागे, राजू राठोड, रामदास नालमवर, विशाल खारवे, जितू मालविय, विक्की क्षिरसागर, बंटी जोशी, मनोज गुप्ता, प्रमोद जोशी, रवि नवलाखे, सुरज मालवीय समेत अन्य भक्त बडी संख्या में उपस्थित थे.