अमरावती

‘जगन्नाथ का भात जगत पसारे हाथ’

6 अगस्त को 601 भक्तों का जत्था बडनेरा से पुरी के लिए होंगा रवाना

* जगन्नाथपुरी धाम में 7 से 14 तक भव्य भागवत कथा
* श्री अंबापुण्य नगरी भागवत कथा आयोजन समिति का आयोजन
अमरावती/दि.4- श्री अंबापुण्य नगरी भागवत कथा आयोजन समिति की ओर से जगन्नाथपुरी धाम में भव्य भागवत कथा का आयोजन 7 अगस्त से 14 अगस्त तक होने जा रहा है. भागवत कथा श्रवण का लाभ उठाने के लिए अमरावती से 601 भक्तों का जत्था रविवार 6 अगस्त को बडनेरा से पुरी के लिए सुबह 7.45 बजे रवाना होंगा. 7 अगस्त को भागवत पुरान पोथी की शोभा यात्रा के माध्यम से एवं महिलाएं सिरपर मंगल कलश धारण कर नगर भ्रमण कर कथा स्थल पर पहुचेंगी. प्रातः स्मरणीय महामंडलेश्वर रामभद्राचार्यजी के प्रिय शिष्य रामचंद्रदासजी (जय महाराज) के मुखारविन्द से 7 अगस्त को भागवत कथा का मंगलाचरण से भागवत कथा का श्रीगणेश होगा तथा 14 अगसत को कथा विराम कर पुर्णाहूती एवं भंडारे का आयोजन समिती द्वारा किया जाएगा. कथा के माध्यम में 12 अगस्त को श्याम दरबार का भव्यदिव्य आयोजन होगा. तथा सार्थकता प्रदान करने जय जोशी, सुमित बावरा, आदर्श नंदवंशी अपने सुमधूर कंठ से खाटू श्याम के भजनों द्वारा कार्यक्रम को सुशोभित करेंगे. 13 को भगवान राम के आचरण को अंगिकृत करके जिस प्रकार भगवान राम ने लंका पर विजय पाने हेतू समुद्र तटपर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर अभिषेक पूजा अर्चना की थी, उसी प्रकार जगन्नाथपुरी में स्थित समुंदर तट पर उपस्थित भक्तों द्वारा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर अभिषेक, पूजा अर्चना की जाएगी. एवं संपूर्ण जगत की सुख शांती एवं कल्याण देवाधिदेव महादेव से संयुक्त रुप से प्रार्थना की जाएगी. श्याम दरबार सजावट सेवा श्री. लखदातार परिवार, अमरावती द्वारा की जाएगी. उपरांत 14 अगस्त को कथा विराम कर भंडारे का आयोजन होगा. 15 अगस्त को पुन: यह भक्तों का जत्था बडनेरा के लिए ट्रेन द्वारा प्रस्थान करेंगे. कार्यक्रम को सफल एवं सार्थक करने हेतू समिती के अध्यक्ष अशोक गोकुलप्रसाद बसेरिया, कार्याध्यक्ष डॉ. अटल तिवारी, कोषाध्यक्ष केशव रमेश साहू, व्यवस्थापक सुरेश परमुलाल गुप्ता (मुन्ना), रुपेश देविदास साहू, गिरधारीलाल माते, महेश लक्ष्मणप्रसाद साहू, सुनिल दहेले, कथा का माईक संचालन भागिरथ अहेरवार, दीपक सालिकराम साहू, पंकज गुप्ता, सतिश बसेरीया, अतुल पटेरीया, महेश साहू बाबा, दिनेश गुप्ता, आशिष भेंडे, संदिप त्रिपाठी, सोनल गुप्ता, विपीन सालीकराम साहू, रितेश साहू, गणेश साहू, डॉ. कविता साहू, संगिता दिक्षित, राखी साहू, माधुरी त्रीवेदी, सविता अटल तिवारी, माधुरी उसरेटे, आशादेवी सुरेश गुप्ता, तुलसाबाई जगदिश गुप्ता, सिमा साहू (वैष्णवी), हेमलता गुप्ता, रिता गुप्ता, सरिता गुप्ता, श्यामा अहेरवार, रेखा (गुड्डी पाटील) भागवत कथा में माँ अन्नपुर्णा की कृपा से राजेश साहू के मार्गदर्शन में 10 दिन का निरंतर भंडारा का आयोजन किया जायेगा. इस भव्य दिव्य एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन अमरावती महानगर पालिका के पूर्व पार्षद राजेश कल्लुप्रसाद साहू (पड्डा) द्वारा किया जा रहा है. भक्तगण इस कार्यक्रम में सम्मलित होकर उपस्थिती धामपुरी में दर्ज करवा सकते है.

Related Articles

Back to top button