अमरावती

कौंडण्यपुर में आज से जगतगुरू रामनंदाचार्य जन्मोत्सव व रूक्मिणी महोत्सव

भागवत सप्ताह सहित विविध धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

  • 12 दिसंबर को होगा धार्मिक अनुष्ठानों का समापन

अमरावती/दि.6 – समीपस्थ कौंडण्यपुर स्थित श्री रूक्मिणी विदर्भ पीठ में आज सोमवार 6 दिसंबर से जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामराजेश्वराचार्य के जन्मोत्सव व रूक्मिणी महोत्सव का प्रांरभ हुआ. इसके तहत आगामी 12 दिसंबर तक भागवत सप्ताह सहित विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसके तहत अभिमन्युकृष्ण भागवताचार्य के मुखारविंद से भागवत कथा की भक्तिगंगा प्रवाहित होगी. साथ ही स्वामी रामराजेश्वराचार्य द्वारा भी प्रवचन दिया जायेगा.
आगामी 12 दिसंबर तक चलनेवाले इस महोत्सव अंतर्गत 11 दिसंबर को भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन रात 9 बजे आयोजीत किया गया है. जिसके तहत रात 12 बजे जन्मोत्सव मनाया जायेगा. वहीं 12 दिसंबर की सुबह 8 से 11 बजे तक कौंडण्यपुर में माता रूक्मिणी देवी की रथयात्रा व भागवत शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. इसके बाद दोपहर को भक्तिमय रसरंग कार्यक्रम में ख्यातनाम गायिका वैशाली माडे उपस्थित रहेगी. तदोपरांत अपरान्ह 12 बजे स्वामी रामराजेश्वराचार्य का पूजन व हभप संजय महाराज ठाकरे का उद्बोधन होगा. इसके बाद काले का कीर्तन व महाप्रसाद का आयोजन किया गया है.

Related Articles

Back to top button