कौंडण्यपुर में कल जगतगुरू रामानंदाचार्य का जन्मोत्सव
एक सप्ताह से जारी है भागवत सहित विविध धार्मिक कार्यक्रम
* 12 दिसंबर को होगा धार्मिक अनुष्ठानों का समापन
अमरावती/दि.10- समीपस्थ कौंडण्यपुर स्थित श्री रूक्मिणी विदर्भ पीठ में विगत सोमवार 6 दिसंबर से जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामराजेश्वराचार्य के जन्मोत्सव व रूक्मिणी महोत्सव का आयोजन किया गया है. आगामी 12 दिसंबर तक चलनेवाले इस महोत्सव अंतर्गत कल शनिवार 11 दिसंबर को भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन रात 9 बजे आयोजीत किया गया है. जिसके तहत रात 12 बजे जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामराजेश्वराचार्य का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. वहीं 12 दिसंबर की सुबह 8 से 11 बजे तक कौंडण्यपुर में माता रूक्मिणी देवी की रथयात्रा व भागवत शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. इसके बाद दोपहर को भक्तिमय रसरंग कार्यक्रम में ख्यातनाम गायिका वैशाली माडे उपस्थित रहेगी. तदोपरांत अपरान्ह 12 बजे स्वामी रामराजेश्वराचार्य का पूजन व हभप संजय महाराज ठाकरे का उद्बोधन होगा. इसके बाद काले का कीर्तन व महाप्रसाद का आयोजन किया गया है.
विगत 6 से आगामी 12 दिसंबर तक आयोजीत भागवत सप्ताह निमित्त अभिमन्युकृष्ण भागवताचार्य के मुखारविंद से भागवत कथा की भक्तिगंगा प्रवाहित हो रही है. साथ ही स्वामी रामराजेश्वराचार्य द्वारा भी प्रवचन दिये जा रहे है. इसके साथ ही विगत एक सप्ताह से कौंडण्यपुर स्थित रूक्मिणी विदर्भ पीठ में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी चल रहा है.
इन तमाम आयोजनों की सफलतार्थ जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर व यवतमाल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक मदन येरावार के मार्गदर्शन में जन्मोत्सव समिती के अध्यक्ष विलास इंगोले, कार्याध्यक्ष विजय झटाले, कोषाध्यक्ष रविंद्र जेठवाणी, सचिव गिरीधर चव्हाण तथा पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता सहित सर्वश्री कमलकिशोर जयस्वाल, राजेश मालवे, सुरेश पाटील, रविंद्र गायगोले, सुनिल बारस्कर, किशोर गोयनका, गोपाल राठोड, पंडीत मल्लेवार, कांचन डहाके, रितेश शिरभाते, अजय शेटे, नरेंद्र मोर, रिध्देश्वर देशमुख, मंगेश गुडधे, विजय हाते, नारायण वानखडे, प्रदीप शेंडे, मंगलेश जयस्वाल, मंदा नांदूरकर, रोहन शर्मा आदि प्रयासरत हैं.