अमरावती/ दि.22 – रुख्मिणी नगर परिसर के मराठा फ्रेंड क्लब व्दारा आयोजित कबड्डी स्पर्धा में 25 टीमों ने भाग लिया. चांदूर बाजार की जगदंबा क्रीडा मंडल ने 45 अंकों के साथ विजेता पद प्राप्त किया. शिवाजी महाराज जन्मोत्सव उपलक्ष मिट्टी के मैदान में रखी गई कबड्डी स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर पूर्व नगर सेविका जयश्री डहाके, नूतन भुजाडे, पूर्व जिप सभापति जयंत देशमुख, श्याम गुल्हाने, विलास ठाकरे, उद्यमी नितीन डहाके, अजय देशमुख, डॉ. विश्वकर्मा, हेमंत गावंडे, नंदलाल यादव, संतोष चपटे, पंकज गुल्हाने, गिरीष उतखेडे, नरेश राउत, अंकुश डहाके आदि उपस्थित थे. शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया. जय भवानी जय शिवाजी का जयघोष रहा.
नांदगांव पेठ के वीर केसरी क्रीडा मंडल ने उपविजेता पद पाया. अनुज चौधरी को उत्कृष्ठ खिलाडी और ऋषिकेश तिवाडे को फायनल मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया. 31 हजार का प्रथम नकद पुरस्कार स्व. रोहित देशमुख, स्व. चंदन पाटिल, स्व. बाबाराव चौधरी की पावन स्मृति में संताष चपटे और नंदलाल यादव और 21 हजार रुपए का व्दितीय पुरस्कार स्व. मंदा विजय भोयर की स्मृति में अजित भोयर व्दारा और अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार दिये गए. परीक्षण का कार्य सूरज पाटिल, रमण पारधे, अक्षय वारे, सूरज मुंडे, धीरज गावंडे, अंकुश राउत ने किया. संचालन पंकज गुल्हाने, राजेश काराटे, भूषण डहाके, उमेश भगत, शशिकांत बोंडे ने किया. तीन दिवसीय आयोजन अत्यंत अनुशासित रहा.