अमरावती

अचलपुर का जगदंबा मंदिर भोसले घराने से संबधित है

जहांगीरदार परिवार द्वारा की जाती है नवरात्र पर घटस्थापना

परतवाड/अचलपुर प्रतिनिधि/दि.१९ – अचलपुर में बेगमपुरा स्थित जगदंबा मंदिर अत्यंत प्राचीन है. यह मंदिर भोसले घराने से संबंधित है.जिसकी देखरेख परतवाडा के छोटा बाजार के रहनेवाले जहांगीरदार परिवार द्वारा की जाती है. हर साल चैत्र व शारदीय नवरात्र के अवसर पर जहांगीरदार परिवार के मनीष जहांगीरदार के हस्ते यहां पर घटस्थापना की जाती है तथा ९ दिनों तक उत्सव श्रध्दा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां पर जो भी भाविक सच्चे दिल से मनोकामना मांगता है उसकी मनोकामना मां जगदंबा अवश्य पूर्ण करती है.
श्रीराम मंदिर परिसर में मां जगदंबा की मूर्ति स्थापित है और मंदिर परिसर में विठ्ठल रूख्मिणी बजरंगबली भोलेशंकर का भी मंदिर है. मंदिर परिसर में स्थपित जगदंबा देवी की मूर्ति संगमरमर द्वारा निर्मित है और अत्यंत आकर्षक है. मंदिर परिसर में आकर्षक नक्काशी काम भी किया गया है. हर साल की तरह इस साल भी जहांगीरदार परिवार के मनीष जहांगीरदार द्वारा मंदिर परिसर में घट स्थापना की गई. कोरोना संकट के चलते मंदिर बंद रहेगा जिसमें सभी भाविको से घर पर रहकर ही जगदंबा देवी की पूजा अर्चना और प्रार्थना करने का आवाहन आयोजको द्वारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button