अमरावतीमुख्य समाचार

जगदीश गुप्ता बने केसरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष

बधाई का तांता

अमरावती/दि.6 – अमरावती के 22 वर्षों तक विधायक रहे चुके जनप्रिय नेता जगदीश गुप्ता को श्री रामराजेश्वराचार्य जी महाराज द्बारा स्थापित अखिल भारतीय केसरी सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. गुप्ता को इस नियुक्ति पर बधाई का तांता लगा है. केसरी सेना जनोपयोगी कार्य करेगी. विशेष कर गांव देहात पर केसरी सेना का अधिक ध्यान होगा. उल्लेखनीय है कि, भाजपा नेता जगदीश गुप्ता अमरावती के पूर्व पालकमंत्री है और उन्हें मानने वाला एक बडा वर्ग शहर तथा जिले में है.

Back to top button