अमरावती

समाज व विकास के लिए समर्पित व्यक्तित्व हैं जगदीश गुप्ता

पपू श्रीनाथ जीतेंद्रनाथ महाराज का कथन

* पूर्व पालकमंत्री गुप्ता को जन्मदिवस पर दिये आशिर्वचन
* पूर्व पालकमंत्री गुप्ता का जन्मदिन मना भव्य तरीके से
अमरावती/दि.18- पूर्व जिला पालकमंत्री जगदीश गुप्ता अमरावती शहर के सामाजिक व राजनीतिक विकास के लिए हमेशा ही निर्विवाद नेतृत्व रहे है और उन्होंने हमेशा ही पूरे समर्पित भाव से बिना किसी तरह का भेदभाव किये बिना अपने शहर के विकास हेतु कार्य किया. जब वे एक सामान्य कार्यकर्ता थे, तब भी शहर के समूचित विकास हेतु समर्पित थे. इसके पश्चात विधायक व पालकमंत्री जैसे पद पर रहने के दौरान उन्होंने कई विकास कामों को मूर्त रूप में साकार किया और आज विगत 12-15 वर्षों से किसी भी पद पर नहीं रहने के बावजूद वे शहर के चहुंमूखी विकास हेतु सतत प्रयास करते हुए अपना यथायोग्य योगदान दे रहे है. ऐसे में जगदीश गुप्ता को निर्विवाद नेतृत्व कहा जा सकता है. इस आशय का प्रतिपादन अंजनगांव सूर्जी स्थित श्री देवनाथ पीठ के पीठाधीश्वर पपू आचार्य श्रीनाथ जीतेंद्रनाथ महाराज द्वारा किया गया.
गत रोज स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में जगदीश गुप्ता मित्र परिवार द्वारा जिले के पूर्व पालकमंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश गुप्ता का उनके जन्मदिवस पर अभिष्टचिंतन समारोह आयोजीत किया गया था. जिसमें प्रमुख अतिथी के तौर पर उपस्थित पपू श्रीनाथ जीतेंद्रनाथ महाराज द्वारा पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता को जन्मदिवस पर आशिर्वचन देते हुए उपरोक्त प्रतिपादन किया गया. साथ ही उन्होंने पूर्व राज्यमंत्री जगदीश गुप्ता को शाल, श्रीफल व दुपट्टा भेंट दिया. इस समय जगदीश गुप्ता ने भी पपू श्रीनाथ जीतेंद्रनाथ महाराज का शाल श्रीफल देकर सत्कार किया.
इस आयोजन के दौरान सर्वप्रथम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेेंद्र फडणवीस द्वारा वीडियो क्लिप के जरिये भेजे गये शुभकामना संदेश को प्रस्तुत किया गया. जिसके उपरांत प्रथमेश वानखडे ने ‘कोई नहीं, हमें हमारा ईश चाहिए, अमरावती में फिर से हमें जगदीश चाहिए’ यह कविता प्रस्तुत करते हुए उपस्थितों की वाहवाही लूटी. जिसके उपरांत प्रतीक देशपांडे, शुभम कुलकर्णी, अथर्व जोशी, अथर्व पर्वते, राहुल वाठोडकर तथा पवन पणजकर ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भारत माता का पूजन किया. जिसके उपरांत पपू श्रीनाथ जीतेंद्रनाथ महाराज के साथ ही धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड सहित अन्य कुछ गणमान्यों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन के सभागार में प्रमुख रूप से विधायक प्रताप अडसड, पूर्व मंत्री डॉ. अनिल बोंडे, भाजपा की जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, पूर्व महापौर विलास इंगोले, नितीन वानखडे व प्रवीण काशीकर, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू, पूर्व स्थायी सभापति राधा कुरील, एड. प्रशांत देशपांडे, डॉ. राजेश जयपूरकर, नितीन चांडक, प्रा. प्रशांत वानखडे, मनोज खंडेलवाल, विजय खंडेलवाल, सुरेंद्र पोपली, जुगलकिशोर कासट, प्रशांत महाजन, विलास रोंघे, किशोर गोयनका, जयंत डेहनकर, प्रकाश कालबांडे, रामेश्वर अभ्यंकर, दिलीप मुदलीयार, दिलीप पोपट, रवि खांडेकर, शैलेश पोदार, मीना पाठक, वनमाला सोनोने, गंगा खारकर, सतनामकौर हुडा, पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड, रक्तदान समिती के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, शिवसेना के जिलाध्यक्ष सुनील खराटे, पत्रकार प्रदीप देशपांडे व अभिराम देशपांडे, एड. राजेंद्र पांडे, दीपक सम्राट, भूषण बनसोड, सदु पुन्शी, सुरेशचंद्र साहू, सुरेंद्र पोपली, शोभा शिंदे, राजू लिखीतकर, राजेंद्र माहुरे, सुधीर तिवारी, वसंतराव मालधुरे, अरूण पटेरिया, अनिल साहू, लवीना हर्षे, रमेश मावस्कर, सुशील गुप्ता, हरिश कुर्‍हेकर, रिता मोकलकर, डॉ. प्रणय कुलकर्णी, ललीत समदूरकर, सुशील गुप्ता, हरिश कुलेकर, सुधीर थोरात, संजय मुंजाले आदि गणमान्यों के साथ ही वेद सेवा प्रतिष्ठान, बाथरी तेली साहू समाज सेवा समिती, छत्रसाल शिक्षा संस्था, बीजासेन माता मंदिर संस्थान, साहू हिंदी पुस्तकालय, यंग अमरावती ग्रुप, बालाजी मंदिर संस्थान, भाजपा प्रशिक्षण सेल, प्रज्ञा प्रबोधिनी तथा भारतीय बौध्द संघ के पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे. जिन्होंने पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता को जन्मदिवस पर अपनी शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम में संचालन डॉ. अतुल जोशी तथा आभार प्रदर्शन प्रा. रविंद्र कडू ने किया.

* मैं भाजपा के विचारों व सिध्दांतों से हमेशा रहा एकनिष्ठ
इस समय अपने जन्मदिवस पर शुभकामना देनेवाले सभी गणमान्यों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता ने कहा कि, यद्यपि कई लोग उन्हें राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से दूर मानते है. लेकिन हकीकत यह है कि, वे अपने स्तर पर आज भी पहले की तरह सक्रिय है. साथ ही वे हमेशा ही अपनी पार्टी के विचारों व सिध्दांतों के प्रति समर्पित भाव से एकनिष्ठ भी रहे है, फिर उन्हें चाहे इसके लिए कोई भी कीमत क्यों न अदा करनी पडी हो, लेकिन उन्होंने कभी भी पार्टी से खुद को दूर नहीं किया और आगे भी वे अपनी पार्टी और अपने शहर के लिए सबकुछ करने हेतु तैयार रहेंगे. इस समय भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुडे अपने अनुभवों व यादों को ताजा करते हुए पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने कहा कि, अपने सामाजिक व राजनीतिक जीवन में उन्हें अमरावती शहर व जिले के हजारों-लाखों लोगों का साथ व आशिर्वाद प्राप्त हुआ, जो उनके लिए जीवनभर की अनमोल पूंजी है. इस समय पूर्व राज्यमंत्री जगदीश गुप्ता ने सभी से आगे भी इसी तरह प्रेम व सहयोग को बनाये रखने का निवेदन किया.

 

Related Articles

Back to top button