अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जगदीश गुप्ता मित्र मंडल 2 लाख लड्डू वितरण

राम मंदिर के लोकार्पण पर जताई खुशी

अमरावती/दि.22 – पूर्व पालकमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश गुप्ता एवं उनके मित्रजनों द्वारा आज अमरावती शहर में जगह-जगह करीब 2 लाख लड्डूओं का वितरण किया गया. साथ ही इस आयोजन के जरिए अयोध्या में हुए राममंदिर के लोकार्पण एवं रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपनी खुशी को व्यक्त किया गया. इस उपक्रम के तहत जगदीश गुप्ता मित्र मंडल द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लड्डू वितरण का कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही शहर के विभिन्न मंदिरों में भी भविक श्रद्धालुओं को प्रसाद के तौर पर वितरीत करने हेतु लड्डू भिजवाये गये. इसके तहत खुद पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता के हाथों जयस्तंभ चौराहे पर सभी लोगों को लड्डू वितरीत किये गये.
इस अवसर पर जगदीश गुप्ता मित्र मंडल के किशोर गोयनका, कैलास लढ्ढा, नितिन चांडक, विजय खंडेलवाल, सुरेंद्र पोपली, विलास रोंघे, रविंद्र कडू, अंकेश खुरखुरीया, राज गुप्ता, मुकेश साहू, प्रियांश गुप्ता, रोहित गुप्ता, संदीप बागडी, योगेश खुरखुरीया, राहुल गुप्ता, राज साहू, मुकेश गुप्ता, मयूर खुरखुरीया, नीकेश खुरखुरीया, सूरज बसेरिया, मनीष साहू, राज लढ्ढा, कौशल मानका, सुरेश खुरखुरीया, नितिन गुप्ता, नव्या खुरखुरीया, अशोक खुरखुरीया, तनवेश खुरखुरीया, पार्थ दहेले, सार्थक खुरखुरीया, लक्ष्य खुरखुरीया, सार्थक बागडी, राकेश साहू, कृष्णा सोनी, संभव खुरखुरीया आदि सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.

* दोनों कारसेवा में लिया था हिस्सा
विशेष उल्लेखनीय है कि, पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता सहित उनके कई मित्रों ने सन 1990 व सन 1992 में हुई कारसेवाओं में हिस्सा लिया था तथा राम जन्मभूमि की मुक्ति को लेकर चलाये जाने वाले आंदोलन में तत्कालीन विधायक जगदीश गुप्ता ने अमरावती शहर सहित जिले मेें उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी. जिसके चलते अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर राममंदिर के साकार होने तथा मंदिर में भगवान श्रीराम की प्रतिमा को प्रतिष्ठित किये जाने के समय पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता एवं उनके मित्र मंडल में जबर्दस्त उत्साह देखा गया. साथ ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होते ही सभी लोगों ने जय श्रीराम को उद्घोष करते हुए अपना आनंद व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button