अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जगदीश गुप्ता मित्र परिवार का बांग्लादेश के विरोध में हस्ताक्षर अभियान

11 से 17 दिसंबर तक चलेगा उपक्रम

* समस्त हिंदुओं के हस्ताक्षर का ज्ञापन केंद्र सरकार को भेजा जाएगा
अमरावती/दि. 9 – बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार के खिलाफ तथा वहां के हिंदुओं की रक्षा के लिए भारत सरकार पर दबाव लाने के लिए जगदीशभाऊ गुप्ता मित्र परिवार की तरफ से 11 से 17 दिसंबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जानेवाला है. समस्त हिंदुओं के हस्ताक्षर का ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री को भेजा जानेवाला है.
जगदीशभाऊ गुप्ता मित्र परिवार की तरफ से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, बांग्लादेश के हिंदुओं की विदारक स्थिति बाबत सभी को पता है. बांग्लादेश की कुल आबादी में केवल 8 प्रतिशत रहे वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समाज काफी संकट में है. बांग्लादेश सरकार की सुरक्षा में वहां के मुस्लीम कट्टरपंथी हिंदुओं पर काफी अत्याचार कर रहे है. हत्या, बलात्कार, संपत्ति लूटना, मंदिरों पर हमले आदि गंभीर स्थिति का सामना बांग्लादेश के हिंदुओं को करना पड रहा है. संपूर्ण विश्व में इस बाबत चिंता व्यक्त हो रही है. लेकिन बांग्लादेश के पडोसी देश के रुप में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है. भारत सरकार को भी वहां के हिंदुत्व की स्थिति की जानकारी है. लेकिन फिर भी देश के समस्त हिंदुओं को एकजुटता से भारत सरकार पर दबाव लाने की आवश्यकता है. देश में अवैध रुप से रहनेवाले बांग्लादेशी घूसखोर और रोहिंग्या को वापस भेजने और बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कडे कदम उठाने, आवश्यकता पडने पर सेना द्वारा कार्रवाई करने का विचार भी केंद्र सरकार द्वारा किया जाए. इन्हीं प्रमुख मुद्दों को लेकर देश के समस्त हिंदुओं के हस्ताक्षर का ज्ञापन सरकार को भेजना आवश्यक है. जगदीशभाऊ गुप्ता मित्र परिवार ने 11 से 17 दिसंबर तक हस्ताक्षर अभियान शुरु करने का निर्णय लिया है. अमरावती मनपा और जिला स्तर पर यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जानेवाला है. लाखो हिंदुओं के हस्ताक्षर का ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रस्तुत किया जानेवाला है. समस्त हिंदुओं से जगदीशभाऊ गुप्ता मित्र परिवार ने आवाहन किया है कि, इस हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर हिंदू हित के इस धर्मकार्य में सहयोग करें.

Back to top button