जगदीश गुप्ता का शिंदे सेना में जाना पूरी तरह से तय
दैनिक अमरावती मंडल का राजनीतिक आकलन एक बार फिर साबित हुआ सही और सटीक

* 8-10 दिन के भीतर अमरावती या मुंबई में होगा पार्टी प्रवेश
अमरावती/दि.20 – विगत 8 मई शिंदे गुट वाली शिवसेना के पार्टी प्रमुख तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अमरावती के दौरे पर थे और उनकी प्रमुख उपस्थिति के बीच संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में शिंदे गुट वाली शिवसेना का संभागीय सम्मेलन आयोजित था. जिसे लेकर प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित करते हुए दैनिक अमरावती मंडल ने कयास जताया था कि, इस सम्मेलन के दौरान शिवसेना उबाठा की महिला नेत्री प्रीति बंड तथा भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता द्वारा डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे की उपस्थिति के बीच शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश किया जाएगा. जिसमें से प्रीति बंड का तो शिंदे सेना में प्रवेश उसी सम्मेलन के दौरान हो गया था. परंतु पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने उस दिन शिंदे सेना में घोषित तौर पर प्रवेश नहीं किया था. हालांकि वे उस कार्यक्रम के अलावा अन्य सभी कार्यक्रमों में डेप्युटी सीएम शिंदे के साथ दिखाई दिए थे. वहीं अब यह जानकारी सामने आ रही है कि, इस समय भाजपा से निष्कासीत रहनेवाले पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता अब भी शिवसेना की राह पर है और अब आगामी 8 से 10 दिनों के भीतर वे शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश भी कर सकते है, यानि दैनिक अमरावती मंडल द्वारा विगत 2 मई को इस बारे में प्रकाशित की गई खबर बहुत जल्द पूरी तरह से सही व सटीक साबित होने जा रही है. यहां यह भी ध्यान दिलाया जा सकता है कि, दैनिक अमरावती मंडल द्वारा अमरावती शहर व जिले सहित संभाग की राजनीति के बारे में आज तक प्रकाशित किए गए तमाम राजनीतिक आंकडे हमेशा ही पूरी तरह से सही व सटीक ही साबित होते आए है.
बता दें कि, विगत 8 मई को डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे का अमरावती आगमन काफी विलंब से हुआ था और अच्छी-खासी भागमभाग वाली स्थिति बनी हुई थी. ऐसे में डेप्युटी सीएम शिंदे के दौडभाग भरे दौरे के बीच शिवसेना उबाठा की महिला नेत्री प्रीति बंड का उनके समर्थकों के साथ शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश कराया गया था. परंतु उस दिन पार्टी प्रवेश की पूरी तैयारी में रहनेवाले जगदीश गुप्ता ने शिंदे गुट में प्रवेश नहीं किया था. जिसे लेकर मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि, हकिकत में जगदीश गुप्ता भी उसी दिन शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश करना चाहते थे. परंतु यदि वे उस दौडभाग के बीच शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश करते तो गुप्ता समर्थकों की असली ताकत दिखाई नहीं देती. ज्ञात रहे कि, विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ बगावत करनेवाले पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता में हिंदुत्व के नाम पर चुनाव लडते हुए अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 35 हजार शहरी मतदाताओं के वोट हासिल किए थे. ऐसे में गुप्ता समर्थकों ने शिंदे गुट में प्रवेश के समय अपना शक्ति प्रदर्शन करने की योजना भी बनाई थी. परंतु डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे के अमरावती आगमन में ही इतना अधिक विलंब हो गया कि, सारा नियोजन धरा का धरा ही रह गया.
खास बात यह भी रही कि, भले ही उस दिन पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित शिंदे सेना के विभागीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नहीं पहुंचे. लेकिन वे अन्य स्थानों पर डेप्युटी सीएम शिंदे के साथ जरुर दिखाई दिए. विगत 8 मई को अपने अमरावती दौरे के तहत डेप्युटी सीएम शिंदे अल्पाहार हेतु वरुण मालू के निवास पर पहुंचे थे. जहां पर पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता भी उपस्थित थे और उन्होंने डेप्युटी सीएम शिंदे के साथ काफी देर तक चर्चा भी की थी. इसके अलावा मालू परिवार की ओर से रेवसा परिसर स्थित मालू सिटी में इस्कॉन मंदिर के भूमि दान व भूमिपूजन समारोह में भी डेप्युटी सीएम शिंदे के साथ पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता की उपस्थिति रही. विशेष उल्लेखनीय कहा जा सकता है कि, मालू सिटी में आयोजित समारोह के दौरान अपने संबोधन में डेप्युटी सीएम शिंदे ने बडी फिक्र के साथ पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता का उल्लेख करते हुए जानना चाहा था कि, ‘जगदीशभाऊ आलेत की नाही’ तथा जब जगदीश गुप्ता ने अपने स्थान पर खडे होकर डेप्युटी सीएम शिंदे का अभिवादन किया था, तो डेप्युटी सीएम शिंदे ने मंद-मंद मुस्कुराते हुए कहा था कि, ‘जगदीशभाऊ आपलेच माणूस आहेत.’ इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि, डेप्युटी सीएम शिंदे व जगदीश गुप्ता के बीच पटरी व तालमेल जम चुके है और अब इसकी केवल अधिकारिक तौर पर घोषणा होना बाकी है.
* गत रोज ही गुप्ता समर्थकों की होटल ग्रेस ईन में हुई विचार विनिमय बैठक
– गुप्ता समर्थकों ने भी हिंदुत्व की लडाई को आगे ले जाने शिंदे सेना में जाने पर जताई सहमति
पता चला है कि, डेप्युटी सीएम शिंदे का दौरा निपट जाने के करीब 12 दिन बाद पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने कल 19 मई की शाम राजापेठ परिसर स्थित होटल ग्रेस ईन में अपने खासमखास समर्थकों की बैठक बुलाई थी. जिसमें पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने हिंदुत्व की लडाई को लेकर अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा कि, करीब तीन दशक पहले वे हिंदुत्व की लडाई लडने के लिए ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे और उन्होंने हिंदुत्व के मुद्दे पर ही पार्टी का तन, मन, धन के साथ समर्पित भाव से इन तीन दशकों के दौरान काम किया. परंतु इस समय भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे से भटक चुकी है. साथ ही भाजपा में पार्टी के पुराने व कर्मठ कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान भी नहीं बचा है. वहीं दूसरी ओर इस समय शिंदे गुट वाली शिवसेना पूरी तरह से हिंदू हृदय सम्राट बालसाहब ठाकरे के विचारों व सिद्धांतो पर चल रही है. ऐसे में उन्होंने हिंदुत्व की लडाई लडने के लिए शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश करने का निर्णय ले लिया है. साथ ही इस समय पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने बैठक में उपस्थित अपने कट्टर समर्थकों से इस बारे में उनके विचार जानने चाहे, तो सभी उपस्थितों ने पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता की भूमिका का समर्थन करते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश करने पर सहमति दर्शायी.
* अडसूल ने भी कहा जगदीश गुप्ता हमारे साथ आ रहे हैं
इस बारे में पुष्टि व पडताल करने हेतु जब दैनिक अमरावती मंडल ने शिंदे गुट वाली शिवसेना के वरिष्ठ नेता व जिले के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल से संपर्क किया तो उन्होंने दैनिक अमरावती मंडल को बताया कि, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता का शिंदे गुट वाली शिवसेना में आना पूरी तरह से तय है. पूर्व सांसद अडसूल ने बताया कि, उनकी विगत दो दिनों के दौरान ही गुप्ताजी से दो बार बात हुई है और अगले हफ्ते जब जगदीश गुप्ता मुंबई आएंगे तब इस बारे में और भी अधिक बात होगी. पूर्व सांसद अडसूल ने यह भी स्पष्ट किया कि, जगदीश गुप्ता की ओर से डेप्युटी सीएम शिंदे के नेतृत्ववाली शिवसेना में प्रवेश करने हेतु कोई भी टर्म एंड कंडीशन नहीं रखी गई है.
ज्ञात रहे कि, भाजपा के कद्दावर नेता जगदीश गुप्ता को शिंदे गुट वाली शिवसेना में लाने हेतु पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल ही सबसे महत्वपूर्ण कडी है. ऐसे में जब उनसे यह जानने का प्रयास किया गया कि, जगदीश गुप्ता के शिंदे गुट वाली शिवसेना में आने का पार्टी को कितना फायदा होगा, तो उन्होंने बताया कि, निश्चित तौर पर जगदीश गुप्ता का अमरावती शहर सहित जिले की राजनीति में अपना एक स्थान है और उनका मजबूत जनाधार भी है. जिसके चलते गुप्ता के शिंदे सेना में आ जाने से अमरावती में पार्टी की ताकत निश्चित तौर पर बढेगी और स्थानीय स्वायत्त निकायों में शिंदे गुट वाली शिवसेना उम्मीद से बढकर प्रदर्शन भी करेगी.
* महाजन ने कुछ टर्म एंड कंडीशन पर चर्चा जारी रहने की बात कही
इसके साथ ही पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता के राजनीतिक सफर में शुरुआत में उनके साथी व सहयोगी रहनेवाले प्रशांत महाजन से इस बारे में संपर्क किए जाने पर उन्होंने दैनिक अमरावती मंडल को बताया कि, दोनों पक्षों के बीच कुछ ‘टर्मस् एंड कंडीशन’ को लेकर अभी बातचीत होना बाकी है और सबकुछ ‘क्लियर’ हो जाने पर आगामी 8 से 10 दिन के भीतर पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता एवं उनके सभी समर्थकों द्वारा हिंदुत्व की लडाई लडनेवाली शिंदे सेना में प्रवेश कर लिया जाएगा.
* पहली बार खुल्लमखुल्ला ‘टर्मस् एंड कंडीशन’ की चर्चा
बता दें कि, भले ही राजनीति और चुनाव को सर्वसामान्यों द्वारा भावनात्मक दृष्टिकोन से देखा जाता है. परंतु राजनेताओं द्वारा हमेशा ही अपने राजनीतिक नफे-नुकसान को ध्यान में रखते हुए अपने कदम आगे बढाए जाते है. परंतु ऐसे राजनीतिक नफे-नुकसान की चर्चा हमेशा ही पर्दे के पीछे रहकर की जाती है. परंतु ऐसा पहली बार हो रहा जब गुप्ता समर्थकों द्वारा शिंदे सेना में प्रवेश से पहले अपनी कुछ ‘टर्मस् एंड कंडीशन’ पर चर्चा बाकी रहने की बात कही जा रही है. ऐसे में हर कोई यह सोचने पर मजबूर है कि, आखिर पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता व उनके समर्थकों की ऐसी कौनसी शर्ते एवं उम्मीदे है. जिसकी वजह से गुप्ता के पार्टी प्रवेश का मुद्दा अधर में लटका हुआ है. ध्यान दिलाया जा सकता है कि, विगत 8 मई को प्रीति बंड ने ऐसे किसी ‘टर्मस् एंड कंडीशन’ का उल्लेख किए बिना शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश किया था और उनके पार्टी प्रवेश को 12 दिन का समय बीत जाने के बावजूद उन्हें अब तक शिंदे गुट की ओर से कोई पद देने की घोषणा तक नहीं हुई है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश के बाद पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता व उनके समर्थकों को शिंदे सेना की ओर से क्या मिलता है और गुप्ता द्वारा अपने लिए शिंदे सेना से ‘टर्मस् एंड कंडीशन’ के तहत क्या कुछ मांगा जाता है.
* 2 मई को ही अमरावती मंडल ने जता दिया था अनुमान
विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती में शिंदे गुट वाली शिवसेना का सम्मेलन 8 मई को आयोजित था. जिससे करीब 6 दिन पहले 2 मई को ही इस बारे में खबर प्रकाशित करते हुए दैनिक अमरावती मंडल ने स्पष्ट संकेत दिए थे कि, इस सम्मेलन के दौरान शिवसेना उबाठा की महिला नेत्री प्रीति बंड और भाजपा से निष्कासीत पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता द्वारा शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश किया जाएगा. जिसमें से प्रीति बंड का शिंदे सेना में प्रवेश हो चुका है. साथ ही अब जगदीश गुप्ता द्वारा भी जल्द ही शिंदे सेना में प्रवेश करना तय है, यानि दैनिक अमरावती मंडल द्वारा जताया गया राजनीतिक अनुमान एक बार फिर पूरी तरह से सही व सटीक साबित हुआ है. या दिला दें कि, अपने तीन दशकों के सफर में दैनिक अमरावती मंडल द्वारा की गई राजनीतिक भविष्यवाणीया हमेशा ही सही और सटीक साबित होती रही है. जिससे दैनिक अमरावती मंडल की राजनीतिक समझ, पकड व आकलन क्षमता का सहज अनुमान लगाया जा सकता है.