अमरावती

जगदीश शर्मा का विदर्भ टैक्स प्रैक्टिशनर एसो.के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन

अमरावती को पहली बार मिला यह सम्मान

  • 1989 में इस संगठन की स्थापना हुई थी

अमरावती/दि.4 – विदर्भ के आयकर जीएसटी वैट में कार्यरत टैक्स प्रैक्टिशनर की शीर्षस्थ संस्था विदर्भ टैक्स प्रैक्टिशनर ऐसासिएशन, नागपुर में बीते 32 वर्षों से कार्यरत है. समूचे विदर्भ में तकरीबन 450 सदस्य हैं. इस संस्था के अध्यक्ष पद पर अमरावती के ख्यातनाम अधिवक्ता जगदीश शर्मा का निर्विरोध चयन होने की घोषणा रविवार को संपन्न आभासी सभा में निर्वाचन अधिकारी सीए शैलेंद जैन ने की. नागपुर के सुपरिचित टैक्स प्रैक्टिशनर फर्म लोहिया बागडी के सीए स्व.गोपालदासजी बागडी के प्रयासों से 1989 में इस संगठन की स्थापना हुई. इस संस्था के सभी पूर्व अध्यक्षों ने सदस्यों की समस्याएं सुलझाने तथा विभाग के अधिकारियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में उल्लेखनीय कार्य किये है, जिसके कारण करदाताओं को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष एड.जगदीश शर्मा ने अपना पदभार स्वीकार करते हुए कहा कि, आप सभी मुझे जो दायित्व सौंपा है, उसका मैं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा और हमारे सभी वरिष्ठ पूर्वाध्यक्ष सीए अशोकजी चांडक, एड.एस.एस.गांधी, एड.बी.जी.भांगडे, एड.जे.के.गोहकर, सीए जयदीप शाह, सीए शैलेंद्र जैन, एड.एन.के.झा व निवर्तमान अध्यक्ष सीए.आर.एस.पालीवाल ने विदर्भ टैक्स प्रैक्टिशनर की जो गरिमा बढाई उसे मैं अबाधित रखुंगा. इस पद के माध्यम से राज्य तथा केंद्र के विभागों से संपर्क में रहकर अडचनों को दूर करने का हरसंभव प्रयास करुंगा. हमारी संस्था के वरिष्ठ सीए जयप्रकाश गुप्ता, एड.आर.बी.अट्टल एड.शंकरलाल राठी, सीए विजय श्रीवास्तव, एड.आर.डी.चांडक, सीए जितेंद्र खंडेलवाल, सीए राजेश चांडक, एड.आर.एस.लढ्ढा, एड.संतोष गुप्ता, एड.राजीव जव्हेरी, सीए निलेश लाठिया, एड.विजय बोथरा साथ ही कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए बी.सी.भरतिया व अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोदी कलंत्री का मुझे निश्चित ही मार्गदर्शन मिलता रहेगा. आप सभी सदस्यों से अनुरोध है कि, आप हर समस्या मुझसे कभी भी साझा कर सकते हैं.
विदर्भ टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी में एड.जगदीश शर्मा, सचिव एड.नितीन गौतम (नागपुर), उपाध्यक्ष सीए अजीत गोकरण, सहसचिव सीए नरेश जाखोटिया (नागपुर), सीए आदित्य खंडेलवाल (अमरावती), कोषाध्यक्ष सीए दिलीप लोहिया (नागपुर), कार्यकारिणी सदस्य सीए शेखर धरणगांवकर (मलकापुर), सीए नितीन गांधी (नागपुर), एड.जी.आर धाबलिया (अकोला), सीए ललित तांबी (अमरावती), जिला प्रतिनिधि नागपुर, सीए शिखा लोहिया (अमरावती), सीए शिखा लोहिया (अमरावती), एड.राजेश मुंधडा (अकोला), एड.धनंजय पाटील (भंडारा), सीए योगेश लाहोटी (बुलढाणा), सीए आर.एस. बेडेकर (चंद्रपुर), एड.राजेश विरानी (गडचिरोली), एड.श्याम खोडेचा (गोंदिया), एड.जयपाल नुनानी (वर्धा), एड.विशाल धीरन (वाशिम), सीए बालिकशन बाहेती (यवतमाल), एड.अशोक भंडारी का समावेश है. यह कार्यकारिणी तीन वर्षों के लिए चयनित की गई है. सीए आर.एस.पालीवाल की अध्यक्षता में संपन्न वार्षिक सभा का संचालन सीए जय पोपटानी ने किया तथ आभार एड.नरेंद्र झा ने माना. इस समय विदर्भ के गणमान्य अधिवक्ता व सीए सदस्य बडी मात्रा में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button