जगविंदरसिंग सलूजा मैराथन में दौडे 21 किमी
सरोपा प्रदान कर गुरूद्बारा गुरूसिंग सभा ने किया सम्मानित

अमरावती/दि.5-सातारा यहां हाल ही में आयोजित मैराथन स्पर्धा में जगविंदरसिंग सलूजा ने 21 किमी दौड लगाकर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन किया. जिसमें उनका बुटी प्लॉट स्थित गुरूद्बारा गुरूसिंग सभा की ओर से ग्रंथ साहिब की हुजूरी में सरोपा प्रदान कर सत्कार किया गया.
इस अवसर पर तजेंद्रसिंग उबोवेजा, शरणपालसिंग अरोरा, हरबख्शसिंग उबोवेजा, रॉकी मोगा, रविंद्रसिंग सलूजा, नरेंद्रपालसिंग अरोरा, जगदीशलाल छाबडा, फंटू सलूजा, मोहिंदरसिंग, जग्गीभाई, मुकेशसिंग आदि उपस्थित थे.