अमरावती

जहांगीरपुर खेत परिसर में कच्ची शराब भट्टी की नष्ट

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

  • 80 हजार रुपयों का माल जब्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने जहांगीरपुर खेत परिसर मेें अवैध रुप से चलाई जा रही कच्ची शराब भट्टी पर कार्रवाई करते हुए शराब नष्ट कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा की एक टीम गुरुवार को कुर्‍हा पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. इस समय पुलिस को खबर मिली कि जहांगिरपुर खेत परिसर में शराब भट्टी चलाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. पुलिस को आता देख शराब भट्टी चलाने वाला छिंदवाडी निवासी आरोपी बालु राठोड फरार हो गया. पुलिस ने शराब भट्टी से 4 प्लास्टीक के 200 लीटर वाले ड्रम से 800 लीटर सडवा, 5 प्लास्टीक डब्बों से 100 लीटर महुआ शराब व अन्य सामग्री सहित 80 हजार 700 रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन व अपराध शाखा के पीआई तपन कोल्हे के नेतृत्व में पीएसआई विजय गराड, एएसआई मुलचंद भांबुरकर, एनपीसी बलवंत दाभणे, एनपीसी मंगेश लकडे, पीसी नितेश तेलगोटे ने की.

Related Articles

Back to top button