अमरावती

जहागीरपुर को मिला ‘ब’ वर्ग तीर्थक्षेत्र का दर्जा

सांसद नवनीत राणा व विधायक यशोमति ठाकुर के प्रयास रहे सफल

अमरावती/दि.1 – तिवसा तहसील अंतर्गत जहागीरपुर स्थित श्री महारुद्र मारोती मंदिर को ‘ब’ वर्ग तीर्थक्षेत्र का दर्जा मिलने हेतु जिले की सांसद नवनीत राणा तथा पूर्व पालकमंत्री व तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक एड. यशोमति ठाकुर विगत लंबे समय से प्रयासरत थे. साथ ही सांसद नवनीत राणा नेे एक माह पूर्व 23 फरवरी को राज्य के ग्रामविकास मंत्री गिरीश महाजन को पत्र लिखा था. जिसे स्वीकार करते हुए राज्य के ग्रामविकास विभाग ने श्रीक्षेत्र जहांगीरपुर को ‘ब’ वर्ग तीर्थक्षेत्र का दर्जा देने का निर्णय लिया है. जिससे जिले के सभी राम भक्तों व हनुमान भक्तों में हर्ष की लहर व्याप्त है. साथ ही रामनवमी व हनुमान जन्मोत्सव पर्व के समय जिले को यह धार्मिक सौगात देने हेतु जिलावासियों द्बारा सांसद नवनीत राणा व विधायक यशोमति ठाकुर के प्रति आभार ज्ञापित किया गया है.
इस संदर्भ में सांसद नवनीत राणा तथा विधायक यशोमति ठाकुर ने मंत्री गिरीश महाजन को कई बार पत्र लिखकर बताया था कि, अमरावती जिले की तिवसा तहसील के श्रीक्षेत्र जहागीरपुर स्थित श्री महारुद्र मारोती मंदिर को ‘क’ वर्ग तीर्थक्षेत्र का दर्जा प्राप्त है. यहां पर पूरे साल भर हनुमान चालिसा पठन, सामूहिक विवाह व सहभोजन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. साथ ही प्रतिवर्ष हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर जहांगीरपुर में लाखों भाविक श्रद्धालू दर्शन के लिए आते है. जिनमें कई नामवंत व गणमान्यों का भी समावेश होता है. ऐसे में इस तीर्थक्षेत्र का विकास करने हेतु श्रीक्षेत्र जहागीरपुर को ‘ब’ वर्ग तीर्थक्षेत्र का दर्जा बहाल किया जाए.
इस पत्र के जरिए प्राप्त प्रस्ताव को राज्य निकर्ष समिति की 23 मार्च को हुई बैठक में पेश किया गया था. जिसमें समिति ने तय मानकों के अनुसार प्रस्ताव के दस्तावेजों की पडताल करते हुए श्रीक्षेत्र जहागीरपुर स्थित श्री महारुद्र मारोती संस्था को ‘ब’ वर्ग तीर्थक्षेत्र का दर्जा प्रदान करने का निर्णय लिया. जिससे श्री क्षेत्र जहागीरपुर के महारुद्र मारोती के प्रति श्रद्धा रखने वाले भाविक श्रद्धलुओं सहित समूचे जिले में हर्ष की लहर व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button