अमरावती

महिला सहकारी बैंक की अंतिम वोटर लिस्ट जाहीर

अमरावती/दि.25- जिला महिला सहकारी बैंक के 22 हजार 551 वोटरों की अंतिम सुची मंगलवार को उपनिबंधक कार्यालय में जाहीर की गई. यह सुची तहसील निहाय प्रसिद्ध नहीं होने से वोटरों को अपने नाम तलाशने में काफी मशक्कत करनी पड रही है. संबंधित सुची तैयार करते वक्त अल्फाबेट की जगह पर मराठी आद्यक्षर अनुसार तैयार किये जाने से वोटरों को अपना नाम सर्च करने में परेशानी हो रही है.
जिला महिला सहकारी बैंक का कार्यकाल खत्म होने से बैंक चुनाव का प्रोग्राम घोषित किया गया. जिसके तहत 28 अप्रैल को प्रारुप वोटर लिस्ट प्रसिद्ध की गई. 9 मई तक वोटर लिस्ट पर आक्षेप स्विकारे गये. 19 मई को प्राप्त आक्षेपों पर सुनवाई कर 24 मई को अंतिम वोटर लिस्ट जारी की गई. जिले के 14 तहसील अंतर्गत 22 हजार 551 वोटरों का समावेश वोटर लिस्ट में है.

Back to top button