अमरावती

जय बाबारी मित्र परिवार ने चलाया स्वच्छता अभियान

अमरावती/दि.2– देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत जय बाबारी मित्र परिवार के कार्यकर्ताओं ने प्रभात चौक स्थित रामदेव बाबा पुरातन मंदिर परिसर में साफसफाई अभियान चलाया.
प्रधानमंत्री के इस विशेष अभियान को साकार करने में जय बाबारी मित्र परिवार के अनेक सदस्य एवं रामदेव बाबा के मित्र समय पर उपस्थित थे. सोमवार 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की 154वीं जयंती निमित्त स्वच्छांजलि अर्पित कर देशभक्ति की मिसाल प्रस्तुत की. इस अभियान में रामदेव बाबा के भक्त व परिवार के सदस्यों ेने राजू रायकवार, महेश सारडा, अमित गोयल, संजय गुप्ता, पूनम पंचारिया, राजेश कश्यप, हरीश सेन, महेश नर्भान, सुनील गांधी, ओम करवा, रवि ओझा, मदन मुंधडा आदि शामिल हुए.

Back to top button