अमरावती/दि. १७ – कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया था. जिसके चलते मंदिरों को भी ताला लग गया था. जिससे भगवान बालाजी के भक्तों को भी भगवान के दर्शन से वंचित रहना पडा. मंदिर बंद रहने से भक्तों को प्रवेश व्दारा से ही भगवान के दर्शन कर लौटना पडता रहा था. सोमवार से मंदिर के दरवाजे खुलते ही सभी भक्तों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने अपने प्यारे भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इतवारा बाजार स्थित बालाजी मंदिर में भी सोमवार को यही नजारा देखने को मिला. भगवान बालाजी के जयकारों से मंदिर परिसर गुंज उठा.
इतवारा बाजार स्थित बालाजी मंदिर के दरवाजे खुलते ही भगवान बालाजी के चहेते दर्शन करने मंदिर पहुंचे. इस समय महेश साहू, संतोषभाई साहू, संतोष गुप्ता, अजय साहू, मोतीलाल पटेरिया, मोतीलाल गुप्ता, भागचंद साहू, घनश्याम साहू, हरिकिसन साहू, झुंबरलाल साहू, अनिल साहू, एड.तुलसीदास गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद साहू, राजेश साहू, मनीष गुप्ता, सोनल गुप्ता, सुनील दहेते, पंकज गुप्ता, भाऊ पटेरिया, मंटू साहू, सुरेश साहू, अशोक बसेरिया, पार्षद राजेश साहू, गिरधारीलाल साहू, सुरेश गुप्ता, केशव साहू, दिनेस साहू, श्याम साहू, प्रणय साहू, नीतेश साहू, संदीप गुप्ता, धनंजय पांडे, सुरेश बसेरिया, प्रसादीलाल साहू, भगवंतदास साहू समेत परिसरवासी भी मोैजूद थे. सभी उपस्थित भक्तों ने श्री बालाजी मंदिर संस्थान में भगवान बालाजी की सामूहिक पूजापाठ व आरती कर प्रसाद का लाभ लिया.