
प्रतिनिधि/दि.३१
अमरावती– मसानगंज स्थित बजरंग टेकडी शिव मंदिर पातालेश्वर भक्तों का आस्था स्थल बना हुआ है जो कि कई वर्षों पुराना है जिसे संतो की भूमि कहा जाता है जहां संतो का डेरा हुआ करता था यहा हर श्रावण माह मे रोजाना शिव अभिषेक किया जाता है इस माह के चौथे सोमवार को बसेरिया परिवार की ओर से शिवलिंग का आकर्षक श्रृंगार किया गया व रंगोली और तरह तरह के फूलो से शिवलिंग को बेहद सुंदर सजाया गया था और विधिवत तरीके से पूजन किया गया.
वहीं कोरोना वायरस जैसी महामारी को ध्यान मे रखते हुये कम से कम संख्या मे भक्तों के साथ अभिषेक का लाभ बसेरिया परिवार ने लिया जो कि बताया गया कि, प्रति वर्ष अभिषेक दौरान काफी भक्तों कि भीड भाड इस मंदिर मे हुआ करती थी पर इस वर्ष कोरोना के चलते व शासन के आदेशो का पालन करते हुऐ बसेरिया द्वारा अभिषेक पूजन मे कम से कम संख्या मे भक्तगणों की उपस्थिति थी. इस अभिषेक पूजन अवसर पर सूरज बसेरिया, विकास बसेरिया, आकाश बसेरिया, धिरज बसेरिया, उदय बसेरिया, शिवाय बसेरिया, राजवीर बसेरिया, श्रेयस बसेरिया, निलेश श्रीवास्तव, प्रणय साहू, आशीष साहू, रॉबिन मातोले, देवेश साहू, सिद्धार्थ गोयल, ओम बिजोरे, मंजू बसेरिया, पूजा बसेरिया, कोमल बसेरिया, प्रीति बसेरिया, काजल श्रीवास्तव, करिश्मा श्रीवास्तव, हर्षिता बसेरिया , श्रद्धा बसेरिया, हंसिका बसेरिया, ममता साहू, सरिता साहू, निशा साहू, हर्षा साहू, सहित भक्त गण उपस्थित थे.