अमरावतीमुख्य समाचार

जय संविधान संगठन ने किया प्रस्तावित विद्युत वृद्धि का विरोध

अमरावती/दि.6- जय संविधान संगठन व्दारा महाराष्ट्र विद्युत वितरण कंपनी के अमरावती परिमंडल मुख्य अभियंता तथा महाराष्ट्र राज्य विद्युत नियामक आयोग के सचिव को पत्र भेजकर महावितरण व्दारा की जाने वाली प्रस्तावित दरवृद्धि का विरोध किया गया है.
इस निवेदन में कहा गया है कि, राज्य में विद्युत वितरण के दौरान होने वाली हानी व चोरी पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है और जानबूझकर महानिर्मिती के प्रकल्पों को बंद रखते हुए निजी क्षेत्र की बिजली कंपनियों से ऊंची दरों पर बिजली खरीदी जा रही है जिससे महावितरण को नुकसान का सामना करना पड रहा है और इसकी आड लेकर महावितरण व्दारा 37 फीसद की दरवृद्धि का प्रस्ताव नियामक आयोग के पास भेजा गया है. लेकिन इस प्रस्तावित दरवृद्धि को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. ज्ञापन सौंपते समय जय संविधान के समन्वयक किरण गुडधे सहित हरिश मेश्राम, नारायण थोरात, अंसार बेग, मुजफ्फर खान, संकेत राहुल, निलेश वाघमारे, शीतल गजभिए, वर्षा आकोडे, भास्कर डोंगरे, सूमन घरडे, छगन मुमेश्वर, मुमताज खान, रशीद खान, जे.एन. गोडाने, प्रा. ओमप्रकाश झोड, अमोल राउत, भागवत चोपकार, अमोल कदम, राष्ट्रपाल घरडे, गोपाल ठेकेकर व धर्यशील मेश्राम आदि उपस्थित थे.

Back to top button