अमरावती

जय संविधान संगठन ने शुरु किया आमरण अनशन

किरण गुडधे सहित 9 लोग बैठे अनशन पर

अमरावती/दि.13 – अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जय संविधान संगठन के किरण गुडधे सहित कुल 9 लोगों ने आज से स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के सामने आमरण अनशन करना शुरु कर दिया है.
इस संदर्भ में जारी प्रेस विज्ञप्ति में जय संविधान संगठन के प्रदेश समन्वयक किरण गुडधे ने बताया कि, 2675 कोविड मरीजों से एक्झॉन, महावीर, गेट लाईफ, बख्तार, झेनिथ व बेस्ट इन निजी कोविड अस्पतालों द्बारा 1 करोड 30 लाख रुपए की अतिरिक्त वसूली की गई थी. जिसे वापिस लौटाने में संबंधित अस्पतालों के डॉक्टरों द्बारा टालमटोल की जा रही है. जिन पर प्रशासन द्बारा कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके साथ ही कमलसुख विहार सहकारी गृहनिर्माण संस्था के जरिए हुए भूखंड विक्री, गहानखत व हस्तांतरण व्यवहार को रद्द करने तथा करोडों रुपए का आर्थिक गैर व्यवहार करने वाले रवींद्र दांडगे नामक विश्वस्त तथासंचालक व व्यवस्थापन मंडल पर सुमोटो एफआईआर दर्ज करने की मांग भी उठाई गई है. इसके अलावा जिला स्त्री अस्पताल व जिला सामान्य अस्पताल में जनसंख्या के अनुपात में त्वरित मनुष्यबल की आपूर्ति करने भी कहा गया है. इन्हीं सब मांगों को लेकर आमरण अनशन करना शुरु किया गया है. जिसके बारे में इससे पहले कई बार ज्ञापन व निवेदन सौंपकर प्रशासन का ध्यान दिलाया गया था.
आज से शुरु हुए अनशन में किरण गुडधे सहित हरिश मेश्राम, नारायण थोरात, मो. शफी सौदागर, रुत्विक डीडीए, सुनील गायकवाड, गोपाल ढेकेकर, वंश मते, रामेश्वर रामटेके द्बारा हिस्सा लिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button