अमरावती

जय हरी विट्ठल के जय घोष से गूंजा कौंडण्यपुर

भव्य-दिव्य दहीहांडी से हुआ कार्तिक मास समारोह का समापन

कुर्‍हा/दि.10 -विदर्भ की पंढरी के रुप में विख्यात एवं माता रुख्मिणी का मायका कहे जाने वाले श्रीक्षेत्र कौंडण्यपुर में विगत 1 नवंबर से कार्तिक मास समारोह का आयोजन किया गया था, जो गत रोज बुधवार 9 नवंबर को हजारों भाविकों की उपस्थिति में बडी धूमधाम के साथ समाप्त हुआ. इस समय जय हरी विट्ठल व ज्ञानराव तुकाराम के जयघोष से पूरा कौंडण्यपुर परिसर गूंजायमान हो गया था. कल दिन भर चले विविध धार्मिक कार्यक्रमों के उपरांत शाम 4 बजे जगद्गुरु राजराजेश्वराचार्य महाराज एवं पूर्व पालकमंत्री यशोमती ठाकुर की प्रमुख उपस्थिति में दहीहांडी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके उपरांत कार्तिक मास समारोह का भव्य-दिव्य समापन हुआ.
गत रोज सुबह काकड आरती के पश्चात उपमुख्यमंत्री देेवेंद्र फडणवीस के विशेष कार्यकारी अधिकारी सुमित वानखडे के हाथों सरकारी महापूजा व पादूका पूजन किया गया. इस उत्सव के लिए मंगलवार की रात से ही विदर्भ क्षेत्र से विभिन्न धार्मिक संस्थानों की पालकियां कौंडण्यपुर पहुंच चुकी थी. जिनके व्दारा बुधवार की सुबह 8 बजे से मंदिर परिसर से हरीनाम का उद्घोष करते हुए पालकी यात्रा निकाली गई और इस यात्रा ने पूरे गांव की प्रदिक्षणा की इस समय गांवासियों ने विभिन्न चौक चौराहों पर पानी का छिडकाव करने के साथ ही रंगोली भी सकार की थी. पालकी प्रदिक्षणा के उपरांत ह.भ.प. पांडूरंग महाराज सालुंके (पलुस, जिला सांगली) व्दारा काले का किर्तन किया गया. साथ ही देवनाथ मठ के पीठाधीश्वर जीतेंद्रनाथ महाराज तथा जगद्गुरु राजराजेश्वर माउली सरकार व्दारा प्रबोधन किया गया. इसके उपरांत शाम 4 बजे इस परिसर में दहीहांडी का कार्यक्रम हुआ. जिसमें हजारों की संख्या में भाविक श्रृद्धालुओं ने उपस्थिति दर्शायी.
इस नेत्र दीपक समारोह में पूर्व पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेश वानखडे, तिवसा पंस सभापती रोशनी पुनसे, पूर्व सभापती शिल्पा हांडे, पूर्व जिप सदस्या गौरी देशमुख, मंदिर संस्थान के अध्यक्ष नामदेव अमालकर, उपाध्यक्ष वसंत ढाहे, सचिव सदानंद साधु, विश्वस्त अशोक पवार, सुरेश चव्हाण व अतुल ठाकरे सहित सुधीर दिवे, संजय देशमुख आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button