अमरावती

जय जय आजाद गणेशोत्सव मंडल ने साकार की तिरुपति बालाजी की प्रतिकृति

रक्तदान शिविर समेत विभिन्न सामाजिक उपक्रमों का भी होता है आयोजन

अमरावती/दि.23– शहर के दस्तुरनगर परिसर के जय जय आजाद गणेशोत्सव मंडल ने इस वर्ष तिरुपति बालाजी की झांकी प्रस्तुत कर गणेश स्थापना की है. मंडल के अध्यक्षे मोनू मोटवानी ने बताया कि, उनके मंडल व्दारा हर वर्ष सामाजिक उपक्रम और भव्य स्वरुप में विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाती है.
जय जय आजाद गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष मोनू मोटवानी ने बताया कि, वैसे पिछले 40 वर्षो से मंडल व्दारा गणेश प्रतिमा की स्थापना की जा रही है. लेकिन पिछले 8 सालों से मंडल के पदाधिकारियों ने विघ्नहर्ता की स्थापना भव्य स्वरुप में शुरु की है. हर वर्ष देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों की झांकी प्रस्तुत की जाती है. इस वर्ष मंडल के पदाधिकारियों की संकल्पना से तिरुपति बालाजी की प्रतिकृति साकार की गई है. मोनू मोटवानी ने बताया कि मंडल के उपाध्यक्ष समीर दादलानी, रोहित पोपली, आकाश बख्तार, अनिकेत कापडिया, राघव कौसकिया, सिद्धु दादलानी, संकल्प दादलानी, राहुल मोटवानी, प्रेम पोपली और प्रतीक आहूजा की संकल्पना से यह झांकी प्रस्तुत की गई है. मंडल के पदाधिकारियों व्दार हर वर्ष रक्तदान शिविर समेत विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. मंडल की विसर्जन रैली भव्य स्वरुप में और देखने जैसी रहती है. तिरुपति बालाजी की साकार इस झांकी को देखने हर दिन बडी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button