अमरावती

जय-जय राम कृष्ण हरी, वृक्ष लावू घरीघरी !

शालेय बच्चों का वृक्षदिंडी द्बारा पर्यावरण जागृति कार्यक्रम

* आदर्श शाला खापर्डे बगीचे का आयोजन
अमरावती/ दि. 7-शुक्रवार की सुबह जय-जय राम कृष्ण हरी, वृक्ष लावू घरोघरी की गूंज के साथ निकली शालेय बच्चों का वृक्षदिंडी द्बारा पर्यावरण संवर्धन कार्यक्रम की जागृति की गई. बाल शिक्षा मंडल द्बारा संचालित आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला खापर्डे बगीचा द्बारा वृक्षदिंडी का आयोजन किया गया.
ुशुक्रवार 4 अगस्त को कक्षा 5 वीं से 7 वीं के विद्यार्थियों ने इस वृक्षदिंडी में उत्स्फुर्त सहभाग लिया.वृक्षदिंडी की संकल्पना आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला की मुख्याध्यापिका रेणुका सोलंके की थी. वृक्षारोपण और वृक्ष संवर्धन जागृति की दृष्टि से विद्यार्थियों ने घोषणा कर इस दिंडी का आनंद लिया. जय-जय राम कृष्ण हरि, वृक्ष लावू घरी-घरी के जयघोष में ताल, ढोलक की ताल पर विद्यार्थी थिरके, महाराष्ट्र के आराध्य दैवता पांडुरंग माऊली पालखी में विराजमान हुए थे. वृक्षदिंडी का मुख्य आकर्षण जिसमें विद्यार्थियों ने संत तुकाराम महाराज, संत ज्ञानेश्वर माऊ ली, संत नामदेव वासुदेव की वेशभूषा साकार की थी. इस दिंडी में विद्यार्थी पारंपरिक वेशभूषा में सहभागी होने से दिंडी की शोभा को चार चांद लग गये थे. आदर्श शाला के परिसर में निकाली गई दिंडी में बाल शिक्षा मंडल के अध्यक्ष मराठे और संस्था के सचिव हुशंगाबादकर उपस्थित थे. इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए आदर्श माध्यमिक शाला की मुख्याध्यापिका आलशी, रूपाली जोशी, राधिका सिध्दभट्टी, कीर्ति कोहले, अश्विनी कुलकर्णी, शीतल केने, भावना खडसे, रोशनी मैडम का सहयोग रहा. विद्यार्थियों को खाने की वस्तुएं वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया.

 

Related Articles

Back to top button