अमरावतीमहाराष्ट्र
‘जय जय सदगुरू गजानना, रक्षक तूचि भक्तजना…’
अमरावती -रेवसा के गजानन धाम में आज सबेरे विजय ग्रंथ का सामूहिक पाठ हजारों भाविकों ने श्रध्दा से किया. गजानन महाराज की महिमा का गजानन धाम में गान और गूंज हो रही थी. रेवसा के गजानन धाम स्थित श्रीमंतयोगी एज्युकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित बिरला ओपन माइंडस् इंटरनैशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव आज शनिवार, 21 दिसंबर को गजानन महाराज के पारायण से प्रारंभ हुआ. सबेरे 7 बजे से ही श्रीमती विद्या पडवल विजय ग्रंथ पारायण पाठ प्रारंभ किया. सैकडों स्त्री-पुरूष भाविक सहभागी दिखाई दे रहे हैं. संस्थाध्यक्ष सुधीर वाकोडे और पदाधिकारियों की उपस्थिति उत्साहपूर्ण रही.