अमरावतीमहाराष्ट्र

एक लाख स्थानों पर लिखा जय श्रीराम

मंदिर उद्घाटन पर विशेष डिजाइन

* 340 लीटर पेंट, कलर का उपयोग
* 150 सेवाधारी 15 दिन रात लगे रहे अंकन में
अमरावती/दि.19– अवध में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आरंभ हो गया है. इधर समूचा देश राममय हो गया है. अंबानगरी रामनगरी में परिवर्तित हो गई है. भाविकों का उत्साह चरम पर है. हर कोई अपने-अपने अंदाज में भारतवर्ष के आराध्य प्रभु श्रीराम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहा है. इसी कडी में शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान ने शहर के कोने-कोने में श्रीराम का नारा मंदिर के आउटलाइन के साथ अंकित किया है.
शहर प्रमुख निषादसिंह जोध ने बताया कि एक लाख से अधिक स्थानों पर दीवारों, कम्पाउंड वॉल, फ्लायओवर पर यह विशेष डिजाइन अंकित कर अंबानगरी को राममय करने का प्रतिष्ठान का प्रयत्न रहा.

* 150 कार्यकर्ता जुटे रहे
जोध और इस मुहिम के प्रमुख सेवाधारी आशीष सुंठवाल ने बताया कि करीब 150 कार्यकर्ता पखवाडेभर जुटे रहे. उन्होंने रात-दिन जगह-जगह जाकर पहले सफेद रंग लगाया फिर उस पर केसरिया रंग से श्रीराम डिजाइन अंकित किया. लाख से अधिक होने के बाद गिनती करना छोड दिया. इससे राम नाम का लाख बार जाप भी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रुप से दिया.

* 340 लीटर रंग रसायन
आशीष सुंठवाल ने बताया कि इस कारज में करीब 340 लीटर रंग का उपयोग किया गया. जिसमें 250 लीटर सफेद और शेष केसरिया रंग का समावेश रहा. यह कलर शहर के व्यवसायी जानवानी कलर्स, कुलकर्णी कलर्स, शंकर लटोबा कासार, नक्षत्र पेंट्स, पोरवाल कलर्स आदि ने उपलब्ध करवाए. जिससे सेवाधारियों का उत्साह बढा. कई स्थानों पर लोगों ने सहर्ष अपने घर और परिसर की दीवारों पर यह जय श्रीराम अंकित करने कहा.

* इन कार्यकर्ताओं का अनथक योगदान
शहर प्रमुख जोध के मार्गदर्शन में विकास मरोडकर, आशीष सुंठवाल, संदीप वाघ, कपिल सानप, कार्तिक ताले, निहाल गायकवाड, गौरव देसाई, प्रफुल जंगलुरु, आदित्या धनवटे, दिपक यलगलवार, आकाश गावंडे, कर्ण धोटे, आकाश यादव, आकाश बेलसरे, वैभव खरबडे, शुभम कामनपूरे ,मंगेश यादव, नामदेव काकड, कृष्णा मानकर, कपिल गणथडे, शिव टपके, कार्तिक कासमपुरे, ओम जर्म, शिवा जर्मे, समीर काकड, सागर काकड, नवनीत तराले नामदेव काकड, प्रणय वाडके, देवांश फरकाडे , यश अनासने, आकाश वाकोडे, अतुल वानखडे , संकेत अनासने, वीपिन तिडके, रोहित सार्वे, सोहम हिरोडे , पुरुषोत्तम काले, आकाश तूपटकर, संदीप वाघ गौरव ढोकणे, ऋषिकेश तायवाडे, कार्तिक तायवाडे, कुणाल मेहसरे, शुभम लाचुरे, योगेश वाढवे, योगेश साहू ,केशव साहू, रवि डोंगरे, ध्रुव लोणारे, राजाभाऊ चौधरी, रवीभाऊ जवादे, प्रज्वल बेलसरे , कृष्णा उत्कर, आयुष खेडकर, श्रवण मेहेरे, प्रियांशु ब्राम्हणकर, सचिन चव्हाण,अमित काले, वैभव बेलसरे, ऋषभ जुनघरे, कार्तिक उपासे, गौरव खोरडे, सार्थक पाटील, गोलू धूमणे आदि अनेक का सहकार्य रहा. जय श्रीराम का नारा लिखते-लिखते इन लोगों ने जाप भी किया.

Related Articles

Back to top button