अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ईवीएम व ओबीसी जातिनिहाय जनगनना न करने के विरोध में 9 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन

25 फरवरी को अभियंता भवन में विशाल जनसभा

* पत्रकार परिषद में मुख्य संयोजक बाबा मोहोड ने दी जानकारी
अमरावती/दि.22 – भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा संगठना की तरफ से ईवीएम के विरोध में और बैलेट पेपर के समर्थनार्थ, केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी जातिनिहाय जनगणना न करने के विरोध में और आरएसएस-भाजपा द्वारा मूल निवासी बहुजन महापुरुषों का अपमान करने के विरोध में 9 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी जेल भरो आंदोलन की तैयारी अंतर्गत राष्ट्रव्यापी मूल निवासी बहुजन समाज जोडो यात्रा के तहत आगामी 25 फरवरी को शहर के अभियंता भवन में विशाल जनसभा का आयोजन शाम 5 से 10 बजे तक किया गया है, ऐसी जानकारी मुख्य संयोजक बाबा मोहोड ने आज पत्रकार परिषद में दी.
पत्रकार परिषद में बाबा मोहोड ने बताया कि, सभा में प्रमुख मार्गदर्शन भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम (नई दिल्ली) करेंगे. जनसभा के उद्घाटक महाराष्ट्र मराठा सेवा संघ के राज्य समन्वयक अश्वीन चौधरी रहेंगे. प्रमुख वक्ता के रुप में राष्ट्रीय क्रिश्चन मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी एड. सुनील डोंगरदीवे, बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के राज्य महासचिव डॉ. पंचशीला मोहोड, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग मोर्चा के महासचिव विवेक कडू, संभाजी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मनीष पाटिल, बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव किटूकले, गुरुदेव सेवा श्रम बुलढाणा के आचार्य हरिभाउ वेरुलकर गुरुजी, भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुधाकर टिपसे, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद चिखलदरा के तहसील अध्यक्ष हीरालाल अखंडे, जमाद ए इस्लामी हिंद के जिला संगठक गफ्फार बेग, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशिफ खान, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील डाहाके, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राज्य कोषाध्यक्ष बाबा मोहोड तथा समाज के प्रतिष्ठित मान्यवर उपस्थित रहकर मार्गदर्शन व मनोगत व्यक्त करेंगे.

* सभा के पूर्व इर्विन चौक से निकलेगी रैली
पत्रकार परिषद में बाबा मोहोड ने बताया कि, अभियंता भवन में 25 फरवरी को जनसभा शुरु होने के पूर्व इर्विन चौक के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण कर रैली निकाली जाएगी. पश्चात राष्ट्रसंत गाडगे बाबा के मंदिर में पहुंचकर माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर रैली पहुंचेगी. इस अवसर पर भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग मोर्चा तथा सहयोगी संगठन व सामाजिक संगठना की तरफ से मूल निवासी बहुजन समाज के बंधुओं को इस सभा में बडी संख्या में उपस्थित रहकर तन-मन-धन से सहयोग करने का आवाहन किया गया है. पत्रकार परिषद में डॉ. पंचशीला मोहोड, गजाननराव बोंडे, बाबाराव दहीकर, दामोधर खापरे, छत्रपति कटकतलवारे, सुनील डहाके, सुधाकर टोकसे, सुधाकर वाघमारे, राजेश गायकवाड उपस्थित थे.

Back to top button