अमरावतीमुख्य समाचार

जेल का खाना खराब, जेलर को कोर्ट की नोटिस

कैदी के पत्र पर खुद लिया संज्ञान

अमरावती/दि.19- अमरावती कारागार में बंद एक कैदी के जेल में घटिया खाना मिलने की शिकायत का पत्र को याचिका मानकर खुद होकर संज्ञान लेते हुए बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने जेलर को नोटिस जारी की है. इस मामले में कोर्ट के मित्र एड. फिरदौस मिर्जा ने पक्ष रखा. हाईकोर्ट को 2 वर्ष पहले भी कैदी का पत्र प्राप्त हुआ था. हाल ही में एक और पत्र मिलने के बाद कोर्ट ने संज्ञान लिया है.
पत्र में कहा गया कि बेहद घटिया अनाज खिलाया जा रहा है. कारागार में स्थिति बहुत खराब है. अन्न और पानी की सुविधा बहुत ही खराब है. सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है. मानवीय अधिकारों का उल्लंघन होने की स्थिति अमरावती जेल में रहने का मत व्यक्त करते हुए न्यायालय में कारागृह प्रशासन को नोटिस भेजी है. जिसका जल्द जवाब मांगा गया है. इससे पहले एक कैदी ने वैद्यकीय सुविधाएं और दवाईयां नहीं मिलने की शिकायत की थी. जिसके बाद अमरावती के जेल अधीक्षक को नोटिस भेजी गई थी.

Related Articles

Back to top button