अमरावती

तलेगांव में जप्त बबूल के लकडे की होगी नीलामी

व्यापारियों से नीलामी में मौजूद रहने का आहवान

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.५ – तलेगांव दशासर पुलिस ने बीते दिनों चोरी के बबलू का लकडा जप्त किया था. इस जप्त लकडों की नीलामी 23 अप्रैल की सुबह 10 बजे पुलिस थाने के प्रागंण में की जाएगी. सभी लकडा व्यापारियों व नागरिकों से इस नीलामी में शामिल होने का आहवान तलेगांव दशासर पुलिस ने किया है.
यहां बता दें कि अपराध नं. 252/2017 की धारा 379,34 के तहत 25 हजार मूल्य का बबूल का लकडा वहीं अपराध नंबर 272/2017 के तहत बबूल लकडा तलेगांव दशासर पुलिस ने जप्त कर थाने के प्रांगण में रखा था. धामणगांव रेलवे न्यायालय ने बबूल के लकडे की नीलामी करने के आदेश पुलिस प्रशासन को दिए है. जिसके तहत 23 अप्रैल को यह नीलामी की जाएगी.

 

Back to top button