अमरावतीमहाराष्ट्र

फेयरडील एजेंसी का जैन ने काटा फीता

थोक दवा विक्रेता

* उत्साहपूर्ण वातावरण में श्रीगणेश
अमरावती / दि.17– अमरावती शहर के सुप्रसिद्ध गुलशन टॉवर स्थित दवा
बाजार में स्थित फेयरडील मेडिकल एजंसीज का स्थानान्तरण ग्राउंड फ्लोर पर हुआ. ,जिसका उदघाटन महानगर चेम्बर के अध्यक्ष व केमिस्ट ड्रगिस्ट असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश जैन के शुभहस्ते व इस फर्म के सीनियर ओनर महादेवराव के प्रमुख उपस्थिति में फीता काटकर संपन्न हुआ. उसके बाद अध्यक्ष सुरेश जैन ने फर्म के ओनर प्रभाकरजी चकुले व चेतन चकुले को पुष्पगुच्छ देकर इस नए प्रतिष्ठान को शुभेच्छा प्रदान करते हुए उन्होंने बताया कि चकुले परिवार का नांदगांव खंडेश्वर में बड़ा रिटेल मेडिकल्स पिछले 40 साल से है,पिछले 5 साल से उन्होंने अमरावती के होलसेल व्यवसाय की यशस्वी श्ाुरूआत की.
इस उदघाटन समारोह के लिए शुभेच्छा देने संजय बोबडे, संतोष कासट,फिलिप कोठारी,दामोदर कालबांडे,प्रमोद भारतीया,तुषार कासट,सागर आण्डे,राजा नानवानी,निखिल जैन, अनिल टाले,अमरलाल नानवानी,मनोज डफले,अजय ढोरे,रसिक कुचेरिया, नंदकिशोर शिरभाते,मनोज हरवानी,मुकेश बख्तार,जिग्नेश देसाई,तनवीर पटेल विजय खत्री,सौ.अरुणाताई व संजय चौधरी,व चकुले परिवार की ओर से सौ,चंद्रकला चकुले ,सौ, विदन्यानी चेतन चकुले, मनोहर चकुले,किशोर चकुले,डॉ कारेमोरे एवम कल्पेश देसाई,श्री चिमोटे लाला शर्मा उपस्थित थे.

Back to top button