अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

9 को जैन दर्शन फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता व भावनात्मक नाटिका

भगवान महावीर स्वामी जनकल्यानक महोत्सव पर आयोजन

अमरावती/दि.8 – स्थानीय श्री ओसवाल नवयुवक संघ द्वारा भगवान महावीर स्वामी जनकल्यानक महोत्सव- 2025 के उपलक्ष्य में आगामी 9 अप्रैल को शाम 6 बजे बडनेरा रोड स्थित जैन स्थानक में जैन दर्शन फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं ‘महावीर-एक अनकही कथा’ नामक भावनात्मक नाटिका का आयोजन किया जा रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि, जैन दर्शन फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता 1 से 8 वर्ष, 9 से 15 वर्ष तथा 15 वर्ष से अधिक आयु गट के लिए आयोजित की जा रही है. साथ ही श्री ओसवाल नवयुवक संघ के सदस्यों द्वारा भावनात्मक नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी. उत्तशय की जानकारी देते हुए श्री ओसवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष एड. रोहित जैन व सचिव सौरभ गोलछा सहित प्रकल्प प्रमुख वरुण पितलिया, अंकेश चोरडिया, धर्मेश सामरा, अरिहंत कोठारी, दीपेश गांधी, मयंक बोथरा ने सभी जैन समाजबंधुओं से इस आयोजन में शामिल होने का आवाहन किया है.

Back to top button