अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एमपी वासियों के गालों पर भी सजता जयपुरवाला का गुलाल

अमरावती की फर्म की अनेक विशेषताएं

* हर्बल में एक दर्जन से अधिक कलर
* छोटे- बडे सभी करते हैं पसंद
* राजस्थानी गुलाल गोटा सतत दूसरे वर्ष हिट
* संचालक वसीम अहमद जयपुरवाला से बातचीत
अमरावती/ दि. 12-स्थानीय एमआयडीसी स्थित रंग रसायन निर्माता जयपुरवाला के कारखाने में बना हर्बल गुलाल मध्य भारत में सुपर हिट है. पश्चिम महाराष्ट्र और उत्तर महाराष्ट्र के अनेक नगरों- गांवों में जयपुरवाला का हर्बल गुलाल पसंद किया जाता है. बडी मात्रा में अमरावती से गुलाल मंगवाकर होली खेलने की परंपरा वर्षो से चली आ रही है. यह जानकारी जयपुरवाला के युवा संचालक वसीम अहमद जयपुरवाला ने आज पूर्वान्ह अमरावती मंडल को दी और बताया कि आठनेर, भैसदेही सहित मध्यप्रदेश के अनेक गांवों, नगरों में जयपुरवाला का गुलाल और होली का कलर पसंद किया जाता है. वहां के लोग एक दूसरे के गाल पर जयपुरवाला का गुलाल मलकर होली खेलते हैं. रंगोत्सव मनाते हैं. आनंद व्यतीत करते हैं.
* शाही गुलाल गोटा हिट
वसीम अहमद ने बताया कि दो वर्षो से पब्लिक डिमांड पर राजस्थानी शैली में गुलाल गोटा बनाया जा रहा है. जिसमें 7 प्रकार के हर्बल कलर हैं. इनका 6 रंगों का एक मिक्सपैक केवल 250-300 रूपए में उपलब्ध है. बल्कि नई पीढी इसे खूब पसंद कर रही है. इसमें खूबियां हैं. रंग बहुत बढिया चढते हैं. इसकी पैकिंग इतनी सुंदर व प्रभावी है कि गिफ्ट के रूप में भी शाही गुलाल गोटा आपस में दिया जा रहा है.
* कलर स्प्रे भी किया जा रहा पसंद
जयपुरवाला के नाम से समूचे क्षेत्र में प्रसिध्द वसीम भाई ने बताया कि अच्छा गुलाल 20 रूपए से लेकर 80 रूपए किलो तक उपलब्ध है. बल्कि खूब विक्री हो रही है. कलर स्प्रे भी पसंद किया जा रहा है. हर्बल गुलाल में 14 प्रकार के रंग उपलब्ध होने से जवाहर गेट के भीतर जयपुरवाला की शाप पर आया ग्राहक खरीदी करके ही जाता है.
* 2000 रूपए किलो का भी गुलाल
होली पर गुलाल का टीका लगाने का चलन बढा है. कुछ ही लोग गालों पर भी गुलाल मलते हैं. सजाते हैं. जिससे कई लोग सामान्य हर्बल गुलाल की जगह आर्गेनिक गुलाल बडा पसंद किया जा रहा है. हजार से लेकर दो हजार रूपए किलो में आर्गेनिक गुलाल उपलब्ध है. वसीमभाई बताते हैं कि ग्रीन, पिंक, येलो, ऑरेंज, ब्ल्यू इस प्रकार इस क्वालिटी में 4-5 सीमित रंग उपलब्ध है. जो अमरावती के कई लोग पैस्टल कलर पसंद करते हैं.
* अनेक नगरों गांवों में सेल
जयपुरवाला फर्म दशकों पुरानी हैं. स्वयं का उत्पादन होने से क्वालिटी की गारंटी सीना ठोककर दी जाती हैं. अमरावती जिले के प्रत्येक गांव में जयपुरवाला का गुलाल और रंग पहुंच गया है. उसी प्रकार उत्तर महाराष्ट्र के मेहकर, मलकापुर, शेगांव, खामगांव, जलगांव , हिंगणघाट , मध्यप्रदेश के कई शहरों और वहां के आसपास के नगरों में जयपुरवाला की डिमांड बढी है. पखवाडे भर पहले ही माल के ऑर्डर लेकर डिस्पैच हो चुके हैं.
* अपना उत्पादन, कोई गलत प्रभाव नहीं
वसीमभाई जयपुरवाला ने दावा किया कि उनका उत्पादन टेस्टेड हैं. त्वचा या आंखों के लिए पूरी तरह सेफ हैं. हर्बल उत्पाद है. उनके अपने कारखाने में निर्मित हैं. जिससे कोई गलत प्रभाव त्वचा या आंखों पर नहीं होता. इसीलिए बडी मात्रा में होली के रंगोत्सव में केवल और केवल जयपुरवाला का पंजा छाप कलर सर्वत्र उपयोग में लाया जाता हैं. अमरावती के रंगोत्सव के हुरियारे एक दूसरे के गाल पर जयपुरवाला का ही गुलाल सजाते हैं. उल्लेखनीय है कि मध्य भारत में जयपुरवाला फर्म एकमात्र हैं. जहां बारह महीने कलर उपलब्ध हैं.

Back to top button