अमरावती

अध्यक्ष पद के लिए जाखड व सदार के बीच घमासान

जिला वकील संघ के चुनाव 29 मार्च के दिन

अमरावती/ दि. 24- अमरावती डिस्ट्रीक्ट बार एसोसिएशन (जिला वकील संघ) के आगामी 29 मार्च को होने जा रहे चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु एड. शिरिष जाकड और एड. गजेंद्र सदार के बीच काटे की टक्कर होने जा रही है. कल गुरूवार 23 मार्च को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की गई है. जिसके अनुसार उपाध्यक्ष के एक पद के लिए एड.नूरानी, एड. एम.डी.राउत, एड. एम.एस. तिखिले चुनावी मैदान में उतरे है.
इस चुनाव में सचिव पद के लिए एड. वासुसेन देशमुख व एड. उमेश इंगोले के बीच घमासान होगा. लायब्रेरी सेक्र्रेटरी के लिए एड. मोहन किल्लेकर व एड. अभिषेक निस्ताने के बीच कांटे की टक्कर होगी. जिला वकील संघ के 7 कार्यकारी सदस्यों के लिए 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे है. एड.सुमित शर्मा ने अपना नामांकन वापस लेने की वजह से बकाया 9 प्रत्याशी के बीच टक्कर होगी. इसमें एड. पियूष डहाके, एड. वैशाली गजभिए, एड. कुशाल करवा, एड.सुदर्शन पिंपलगांवकर, एड. शहजाद शेख, एड. रसिका उके, एड. भूमिका वानखडे, एड. पंकज यादगिरे तथा एड. किरण यावले का समावेश है. जिला वकील संघ के चुनाव के लिए 29 मार्च की सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया ली जायेगी. इसके बाद शाम 5.30 बजे से मतगणना शुरू होगी. रात 8 बजे तक चुनाव के नतीजे घोषित होने की संभावना है. यह चुनाव की प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी एड. नंदकिशोर कलंत्री के मार्गदर्शन में,एड.अंबरिश देशमुख, एड. सतीश बोरकर, एड. शहजात नय्यर, एड. चंदन शर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में बखूबी जिम्मेदारी निभा रहे है. जिला वकील संघ में 1337 मतदाता चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे.

Related Articles

Back to top button