अमरावती

वरुण देवता की कृपा दृष्टि के लिए मरीमाता मंदिर में जलाभिषेक

बुंदेलखंडी समाज की महिलाओं ने बिजासेन मंदिर से निकाली कलश यात्रा

अमरावती/दि.22– बारिश देरी से होने के कारण अब ऐसा लगता है कि वरुण देवता के साथ-साथ इंद्र देवता भी नाराज हो गए है. जिससे मौसम का मिजाज बदल रहा है. इस बदलते मौसम के कारण अब धीरे-धीरे जनजीवन प्रभावित होने लगा है. तेज धूप व चिलचिलाती गर्मी परेशान करने लगी है और साथ ही अनेक बीमारियों को भी न्यौता दे रही है. इस प्राकृतिक आपदा से बचाने तथा वरुण देवता की पृथ्वीवासियों पर कृपा दृष्टि बनी रहे, इसलिए बुंदेलखंडी समाज की महिलाओं ने व्दारा लगातार दूसरे दिन कलश यात्रा निकाली गई.
बुंदेलखंडी समाज की महिलाएं हर साल बिजासेन मंदिर में अच्छी बारिश के लिए पूरे विधिविधान से पूजा-अर्चना के साथ प्रार्थना करती हैं. साथ ही अच्छे फसल की कामना कर अपने पूर्वजों की परंपरा अनुसार पांच दिनोें की उपासना करती है. इस बीच मार्ग में आनेवाले हर माता के मंदिरों में कलशधारी महिलाओं व्दारा जल अर्पित किया जाता है. इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए इस वर्ष देरी से शुरु हो रहे मानसून की दस्तक जल्द से जल्द हो, विदर्भ पर वरुण राजा की कृपा बरसे, उनका बारिश रुप में आशीर्वाद प्राप्त हो, इस उद्देश्य से बुंदेलखंडी समाज की महिलाओं व्दारा मां के दरबार तक पैदल जाते हुए कलश में रखे पानी के जलाभिषेक करने की परंपरा का पालन करते हुए दूसरे दिन भी सुबह 7.30 बजे मसानगंज स्थित बिजासेन मंदिर से जलयात्रा निकाली. बिजासेन मंदिर से निकली यह कलश व जलयात्रा हमालपुरा शीतला माता मंदिर, बजरंग टेकडी, छोटी माता रतनगंज, आसरा माता मंदिर समेत हमालपुरा स्थित मरीमाता मंदिर पहुंची. यहां जलाभिषेक के साथ दूसरे दिन भी पूजा-अर्चना पूर्ण हुई. पश्चात उपस्थितों को प्रसादी का वितरण किया गया. पांच दिवसीय उपासना के दूसरे दिन कौशल्या अहेरवार, ज्योति अहेरवार, उमाबाई साहू, मीना गुप्ता, मंजू बसेरिया, ज्योति साहू, ममता साहू, सरोज अहेरवार, नीशा साहू, पूजा साहू, नेहा साहू, ललिता साहू, माया बिजोरे, छाया साहू, शारदा साहू, नीलम साहू, दिप्ती गुप्ता, काजल श्रीवास्तव, रीना साहू, रोशनी अहेरवार, पार्वती अहेरवार, अनुराधा अहेरवार, हिराबाई अहेरवार, दिपा अहेरवार, हर्षा साहू, गंगाबाई चढार, चंदा गुप्ता, गीता साहू, रीना अहेरवार, कोमल बसेरिया, रुपाली कुशवाह, जमुना अहेरवार, हेमलता साहू, नीलम वर्मा, मनीषा कुसरेटे, माया कुशवाह, पिंकी साहू, शीतल साहू, विजेता साहू आदि उपस्थित थे.

Back to top button