अमरावती

उपासना के चौथे दिन काटेपूर्णा माता व आसरा माता का जलाभिषेक

होम लगाकर उपासना का होंगा समापन

* खिचड़ी का भोग लगाने की मान्यता
अमरावती / दि. 23- मसानगंज की महिलाओं द्वारा पांच दिवसीय उपासना की जा रही है. उपासना के चौथे दिन क्षेत्र की महिलाओ द्वारा अच्छी बारिश व अच्छी फसल की कामना को लेकर बिजासेन मंदिर से निकली महिलाओं ने क्षेत्र की काटेपूर्णा माता, आसरा माता सहित सभी देवियों का जलभिषेक किया.
बिजासेन माता मंदिर के पदाधिकारी धीरज बसेरिया द्वारा बताया गया की शनिवार को इस उपासना का समापन होंगा जिसमें क्षेत्र की सभी महिलाएं अपने अपने मंडल के साथ रेल्वे स्टेशन स्थिति मरीमाता मंदिर में जायेंगे व देवी मां का जलभिषेक कर होम लगा नारियल फोड़ेंगे. जिससे इस उपासना का समापन होंगा. वही क्षेत्र की मां बिजासेन जो की सभी की कुलस्वामिनी मानी जाती है उनकी महाआरती कर फिकी खिचड़ी का भोग लगा प्रसाद का वितरण किया जायेगा. जिसका अधिक से अधिक भक्त गण लाभ लेंगे. इस पांच दिवसीय उपासना को सफल बनाने मे मीना गुप्ता, मंजू बसेरिया, कौशल्या अहेरवार, दुर्गा श्रीवास, त्रिवेणी चढ़ार, दीप्ति चढ़ार, देवकी श्रीवास, पुष्पा साहू, माया साहू, नीता घटोरिया, रामकली साहू, ललिता यादव, लता पानसरे,ज्योति अहेरवार, उमा बाई, सरोज अहेरवार निशा साहु, पुजा साहू, नेहा साहु, माया बिजोरे, विनीता साहू, छाया साहु, सुषमा बिजोरे, शारदा साहु, नीलम साहु, दीप्ति गुप्ता, काजल श्रीवास्तव, रीना साहु, रोशनी अहेरवार, कोमल बसेरिया, रूपाली कुशवाह, किरण साहू, उषा साहू, हर्षा साहु, गंगा बाई चढ़ार, मनीषा उसरेटे, सरिता माया कुशवाह, पिंकी साहु, शीतल साहू, विजेता साहू, ममता साहु, सुषमा बिजोरे सहित सभी ने अधिक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button