अमरावतीमहाराष्ट्र

8 नवंबर से जलाराम बाप्पा जयंती महोत्सव

जलाराम सत्संग मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.7– हर साल की तरह इस साल भी संत शिरोमणी पूज्य जलाराम बाप्पा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी. इस साल बाप्पा का 225 वां जयंती महोत्सव है जिसे जलाराम सत्संग मंडल द्बारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जायेगा.
बाप्पा की 225 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जलाराम सत्संग मंडल की ओर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन शुक्रवार 8 नवंबर को सुबह 8 बजे किया गया है. भव्य शोभायात्रा राजेशभाई कांतिलालभाई पोपट के निवासस्थान 607 साईधाम सोसायटी, साई हेरिटेज, पटेल नगर के पीछे साईनगर से निकलेगी और शोभायात्रा शिलांगन रोड होते हुए एकवीरा देवी मंदिर प्रांगण, गांधी चौक, जवाहर गेट, जवाहर रोड, सरोज चौक, जयस्तंभ चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक, राजापेठ चौक होते हुए भक्तिधाम मंदिर पहुुंचेगी. इस शोभायात्रा में महिलाएं पारंपरिक कलश लेकर सहभागी होगी.
इस अवसर पर गुरू के पंज प्यारे की हाजरी में महाप्रसाद का वितरण मुख्य रूप से गुरूद्बारा गुरूसिंघ सभा के अध्यक्ष तजींदरसिंघ उबोवेजा, गुरूद्बारा श्री गुरूसिंग सभा बुटी प्लॉट के सचिव प्रल्हाद सिंघ साहनी, दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि के संपादक अनिल अग्रवाल, दैनिक प्रतिदिन अखबार के संपादक प्रवीण आहुजा, श्री लोहाणा, महाजन समाज के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्रभाई आडतिया, हसमुखभाई राजा, कैलाशचंद्र जोशी (बडनेरा) अशोक शंभुभाई जोशी, प्रतिभा बेन पोपटलाल तन्ना, देवीका बेन उत्तमचंद दंड, नीरूपा बेन किशोरभाई गाथा के हस्ते किया जायेगा.
8 नवंबर को जयंती महोत्सव के अवसर पर सुबह 11 से 2 बजे तक अन्नकुट, सुबह 11 से 12 बजे तक रामधुन, दोपहर 11.्30 बजे ध्वजारोहण, दोपहर 12 बजे महाआरती और उसके पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. त्रिमासीय रामधुन के नरोत्तम भाई सेठिया, रमाबेन कारिया, दिलीपभाई अडिया, राजेशभाई पोपट, यजमान होंगे. इसी दिन रात 8 बजे भक्तिधाम मंदिर परिसर में हास्य रस कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें गुजरात के विख्यात लोक साहित्यकार, गुजरात राज्य संगीत नाट्य अकादमी के पूूर्व डायरेक्टर अनुदानभाई गडवी अपनी हास्य कला प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन करेंगे. उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर लाभ लेने का आवाहन आयोजकों द्बारा किया गया है.

* 24 नवंबर को वीरबाई माता पुण्यतिथि महोत्सव
श्री जलाराम महिला मंडल की ओर से रविवार 24 नवंबर को वीरबाई माता पुण्यतिथि महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर शाम 4 बजे से 7 बजे तक भजन संध्या और शाम 7 बजे से 8 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया जायेगा. जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज बंधुओं से उपस्थित रहने का आवाहन जलाराम सत्संग मंडल द्बारा किया गया है.

Back to top button