अमरावती

जलाराम जयंती हर्षोल्लास से मनाई जायेगी

लीला सदन से निकलेगी भव्य शोभायात्रा

अमरावती/दि.17– प्रभु श्रीरामचंद्र के अनन्य भक्त, साधु-संत तथा दीन दुखियों की सेवा को अपना परम कर्तव्य माननेवाले अन्नदान के प्रेरणास्त्रो, भजन करो- भोजन कराओं का संदेश देनेवाले संत शिरोमनी श्री जलाराम बाप्पा की 224 वीं जयंती निमित्त रविवार 19 नवंबर को धूमधाम से मनाई जायेगी.े सुबह 8 बजे शारदा नगर स्थित नरेशभाई मंगलजी भाई पोपट के लीला सदन में विधि विधान के साथ पूजन उपरांत भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. जयंती निमित्त भक्तिधाम मंदिर में विविध धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

श्री जलाराम बाप्पा जयंती निमित्त श्री जलाराम जयंती महोत्सव की ओर से श्री जलाराम सत्संग मंडल के नेतृत्व में आयोजित शोभायात्रा का आगाज शारदा नगर से किया जायेगा. जो कि गांधी चौक, जवाहर गेट, सरोज चौक, बापट चौक, राजकमल चौक होते हुए राजापेठ चौक पहुंचेगी. यहां से शोभायात्रा बडनेरा मार्ग होते हुए भक्तिधाम मंदिर पहुंचेगी.

* जगह- जगह होगा स्वागत
जलाराम बाप्पा जयंती निमित्त आयोजित शोभायात्रा के दौरान रामधुन भी शुरू रहेगा. हरे राम- हरे राम, राम- राम, हरे- हरे से शहर गूंज उठेगा. शोभायात्रा का जवाहर गेट पर जयेशभाई राजा, भुपेंद्रभाई तन्ना, वल्लभभुवन राजा परिवार, सरोज चौक पर संकट मोचन हनुमान मंदिर, श्याम चौक पर रघुवीर मिठाईयां परिवार, राजकमल चौराहे पर गुजराथी समाज, राजापेठ पुलिस स्टेशन के समीप रघुवरी रिफ्रेशमेंट, बुटी प्लाट मोड पर लोहाना, महाजन, राजापेठ चौराहे पर गुरूद्बारा गुरूसिंघ सभा तथा दशहरा मैदान के सामने रघुवीर फुड झोन परिवार की ओर से स्वागत किया जायेगा.

* गुजरात के कलाकारों द्बारा कार्यक्रम
जलाराम जयंती के उपलक्ष्य में भक्तिधाम मंदिर परिसर में रात 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें गुजरात के सुप्रसिध्द हास्य कलाकार व लोक साहित्यकार धरमभाई वंकाणी व वर्षाबेन बगथरीया कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
श्री जलाराम बाप्पा जयंती निमित्त आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जलाराम सत्संग मंडल के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, उपाध्यक्ष हसमुखभाई कारिया, सचिव अमृतभाई पटेल, राजूभाई आडतिया, किशोरभाई भिंडा, सुरेशभाई राजा, सुरेशभाई माखेचा, नितीन गणात्रा, किरणभाई आडतिया,े राजेेंद्रभाई सोमानी, लालचंदभाई गुप्ता, विनोदभाई तन्ना, अनिल पंडया, किशोर कारिया, जितेंद्र कारिया, मनीष तेली,किरीट ठक्कर, केतन सेठिया, प्रदीपभाई राजा, किरीट आडतिया,जयेशभाई राजा आदि प्रयासरत है.

Related Articles

Back to top button