अमरावती/दि.10- अकोला के म्हैसपुर में राष्ट्रीय कीर्ति के पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा दौरान अमरावती के शिवशक्ति मंदिर अंबागेट के भक्तों ने नि:शुल्क जलसेवा उपलब्ध करवाई है. सागर शिरभाते की सोच से यह सेवा जारी है. सेवाभाव की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है. उल्लेखनीय है कि अकोला की कथा में लाखों लोग उमडे हैं. वहां पेयजल की भरपूर आवश्यकता को देखते हुए सागर और उसके साथियों ने उपक्रम चला रखा हैं.
सागर के साथ वैभव बिजवे, राज निमोडे, बाला तिवारी, साहिल गुप्ता, अमित उमरवैश्य, बालू यादव, अभिराज येवतीकर, सागर बनारसे, घनश्याम यादव, विनोद शिरभाते आदि भी भक्तों को शुद्ध और ठंडी पानी की बोतल वितरित कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि सागर शिरभाते की माताजी ने सर्वप्रथम वहां पेयजल की आवश्यकता देखी. सागर ने भी महसूस किया कि, पार्किंग से पंडाल तक पैदल जाते समय तेज धूप के इन दिनों में न केवल श्रद्धालु थक जाते हैैं, बल्कि उन्हें तेज प्यास भी लगती है. इसीलिए माता-बहनों की जलसेवा उपलब्ध करवा रहे हैं.