अमरावतीमुख्य समाचार

जलगांव के मोबाइल चोर को रेलवे पुलिस ने पकडा

हेडफोन बेचने वाले नेत्रहीन युवक का उडाया था मोबाइल

अमरावती/ दि.19 – ट्रेन में हेडफोन बेचकर अपना गुजरबसर करने वाले नेत्रहीन युवक का मोबाइल चुराकर ले जाने वाले जलगांव के मोबाइल चोर को बडनेरा रेलवे पुलिस ने हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार 18 नवंबर की दोपहर 3.30 बजे के करीब ट्रेनों में हेडफोन बेचने वाला नेत्रहीन युवक जगदीश चारमोडे बडनेरा रेलवे स्टेशन पर प्लॉट क्रमांक 2 पर ब्रीच के नीचे ट्रेन के इंतजार में बैठा हुआ था. वह गिताजंली एक्सप्रेस में वर्धा तक हेडफोन बेचने के लिए जाने के लिए निकला था. इस बीच प्लाट फार्म पर 22 वर्षीय युवक नेत्रहीन के पास पहुंचा. उसने उसका नाम विक्की बताया और मां को फोन करने के लिए नेत्रहीन जगदीश का मोबाइल मांगा और मोबाइल पर बात कर लौटाने की बात कही. आरोपी शिकायतकर्ता के पहचान का नहीं होने से उसने मोबाइल नंबर लगाकर दिया. स्पीकर पर मोबाइल रखकर उसने विक्की को बोलने के लिए कहा, लेकिन तभी विक्की ने नेत्रहीन का भरोसा जीतकर मोबाइल अपने पास ले लिया. उसके बाद विक्की मोबाइल लेकर वहां से निकल गया. जगदीश चोरमोडे ने मोबाइल व आरोपी को ढुंढा लेकिन उसका पता नहीं चला. जिसके बाद बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. सहायक पुलिस निरीक्षक अजितसिंग राजपुत के आदेश पर धारा 379, 406 के तहत अपराध दर्ज किया गया. पुलिस की एक टीम तैयार कर रेलवे स्टेशन परिसर में तकनीकी कुशलता के आधार पर जांच पडताल कर आरोपी की तस्वीर पहले हस्तगत की गई. इस समय पता चला कि आरोपी अकोला रेलवे स्टेशन परिसर में है और उसके पास चोरी का मोबाइल है. जिसके बाद बडनेरा रेलवे पुलिस ने अकोला से आरोपी को पकडा और चोरी का मोबाइल जब्त किया. आरोपी ने अपना नाम विक्की जाधव बताया और वह जलगांव जिले के वरणगांव शहर के वामन नगर का रहने वाला होने की बात भी बताई. आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया. यह कार्रवाई लोहमार्ग पुलिस निरीक्षक ए.एम.राजकुमार, अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक वैशाली शिंदे के मार्गदर्शन में एपीआई अजितसिंग राजपुत, पुलिस हेडकाँस्टेबल राहुल हिरोडे, जितेंद्र बोरकर, पुलिस सिपाही सुनील कडू, गौतम शिरसाट ने की. मामले की जांच पुलिस हेडकाँस्टेबल प्रदीप घोडकर कर रहे है.

 

Related Articles

Back to top button