मौलाना नासिर हुसैन की सदारत में संपन्न हुआ कार्यक्रम
पूर्णा नगर/दि.06– भातकुली तहसील के ग्राम पुर्णा नगर में स्थानीय मस्जिद नुरानी मकतब कासदपूरा पूर्णानगर में मदरसे के बच्चों का पहली बार जलसा-ए-आम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बडी संख्या में मदरसे के छात्रों सहित गांव के समाज बंधुओं ने उपस्थिती दर्ज कराई.
स्थानीय मस्जिद नुरानी व मकतब कासदपूरा में आयोजित जलसा-ए-आम के अवसर पर जलसे की सदारत मौलाना नासीर हुसैन नगवी ने की इस समय मंच पर हाफिज मो. इरशाद हासमी, अ. मुकीम, अ. वहाब, अ. तमीज. अ. समद खां आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान मकतब(मदरसा) के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने नात, दिनी जानकारी, कुरआन-हदीस की जानकारी प्रस्तुत की. वही बच्चों व्दारा प्रस्तुत नात-हमद से महेफिल में चार चांद लग गए, वही सुनने वाले उपस्थितों ने वाह-वाह की सदा बुलंद की. जलसे में नुरानी मदरसे के 28 बच्चों ने हिस्सा लिया. सहभागी सभी बच्चों को इनाम के रुप में कुरआन मजीद, दिनी किताबे, मदरसा बैग, पानी की बोतल, टिफीन बॉक्स का वितरण उपस्थित अतिथियों के हाथों किया गया. जलसे के सदर मौलाना नासिर हुसैन नगवी ने अपने रुह अफरोज व दिलों को पूरनूर करने वाली तकरीर में शिक्षा के बारे में गहराई से पूरी जानकारी कुरआन हदीस की रौशनी में उपस्थितों को देते हुए सभी महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया. इस समय बडी संख्या में गांव के नागरिक मौजुद थे. जलसे की सफलता के लिए हाफीज मो. इरशाद खान हासमी ने कडी मेहनत की. साथ ही अलीम भाई (समाजसेवक), वारीस खां पठान, अ. मुन्सीफ मास्टर, शेख मोबीन, मास्टर, अ. कदीर मास्टर ने सहयोग दिया. जलसे की निजामत मौलाना हाफिज इरशाद नगवी ने किया.