अमरावती

228 गांवों में जलयुक्त शिवार

खारेपानी पट्टे के 24 गांवों का समावेश

दिसंबर में शुभारंभ
अमरावती/दि.4- महाविकास आघाडी सरकार व्दारा रद्द की गई जलयुक्त शिवार योजना फिर से शुरु हुई है. अमरावती जिले में इसके लिए 228 गांव का चयन किया गया है. खारे पानी पट्टे के भातकुली व दर्यापुर तहसील में प्रत्येकी केवल 12 गांव में यह योजना चलाई जाने वाली है. शेष तहसील के 17 गांव का चयन किया गया है. इसके लिए गांवनिहाय प्रारुप तैयार किया जा रहा है. मई व जून माह में संभव न हुआ तो दिसंबर में इस योजना का शुभारंभ होने की संभावना है.
वर्ष 2019 में महाविकास आघाडी सरकार राज्य में आने के बाद जलयुक्त शिवार योजना बंद की गई थी. लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद शिंदे-फडणवीस सरकार ने यह योजना कार्यान्वित की है. इस बार योजना के कार्यान्वयन समिति में बदलाव किया गया है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली की समिति में जिला जलसंधारण अधिकारी इस समिति के सदस्य सचिव है. भूजल सर्वेक्षण विभाग व कृषि विभाग सदस्य है. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इस समिति के सह अध्यक्ष है. इस समिति ने जिले के 228 गांव का चयन किया है. इसमें भातकुली व दर्यापुर खारेपानी पट्टे के दो तहसील के प्रत्येकी 12 और अमरावती, अचलपुर, धारणी, चिखलदरा, नांदगांव खंडेश्वर, धामणगां रेलवे, चांदूर रेलवे, मोर्शी, वरुड, चांदुर बाजार, अंजनगांव सुर्जी और तिवसा तहसील के प्रत्येकी 17 गांव का चयन किया गया है, ऐसा जलसंधारण अधिकारी दिलीप निपाने ने कहा. आगामी 8 दिनों में गांव का प्रारुप और शिवार फेरी पूर्ण होने वाली है. खर्च का नियोजन किया जाने वाला है, ऐसा भी उन्होंने कहा. गठबंधन सरकार की कालावधि में 4 वर्ष में जिले में 1052 गांव में यह योजना चलाई गई. 17660 काम पूर्ण हुए है. इसके लिए 395 करोड 81 लाख रुपए खर्च किए गए.
* मौसम खुला रहने पर होगा काम शुरु
वर्तमान में बेमौसम बारिश जारी है. मई और जून माह में मौसम खुला रहने पर काम शुरु किया जा सकेगा. अन्यथा दिसंबर से काम का शुभारंभ किया जाएगा. गांव प्रारुप व नियोजन किया गया जा रहा है. आगामी 8 दिनों में वह पूर्ण होगा.
– दिलीप निपाने,
जिला जलसंधारण अधिकारी
* चार साल में हुए काम
वर्ष चयनित गांव पूर्ण हुए काम खर्च (करोड)
2015-16 253 5600 130.19
2016-17 253 4726 150.06
2017-18 252 4124 62.62
2018-19 294 3210 52.94
कुल 1052 17660 395.81

Related Articles

Back to top button