अमरावती

छत्रपुरी बालाजी मंदिर में जलविहार शोभायात्रा

विधायक खोडके व पूर्व विधायक गुप्ता ने किया रथ पूजन

  • बालाजी मंदिर में 142 वर्ष की परंपरा कायम

  • बुंदेलखंडी समाज का आयोजन

अमरावती/दि.18 – बुंदेलखंडी समाज व्दारा शहर में पिछले 142 वर्षो से छत्रपुरी बालाजी मंदिर यहां भाद्रपद महीने में श्री बालाजी जलविहार शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. राज्यभर में केवल अमरावती में ही यह आयोजन किया जाता है. बुंदेलखंडी समाज ने अपनी 142 साल की परंपरा को कायम रखते हुए इस साल भी श्री बालाजी जलविहार उत्सव मनाया. सुबह 6 बजे राधा-कृष्ण का दुग्धाभिषेक किया गया उसके पश्चात राधा-कृष्ण का श्रृंगार कर आरती की गई. श्रृंगार दर्शन के लिए भाविकों की भीड उमड पडी.
बालाजी मंदिर परिसर में शाम को विधायक सुलभा खोडके तथा पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता के हस्ते आरती की गई व रथ का पूजन किया गया. उसके पश्चात परिसर में राधा-कृष्ण को रथ पर विराजमान कर परिसर में ही शोभायात्रा निकाली गई. विशाल रथ को ॅफूलों से सजाया गया था. जलविहार उत्सव के दौरान सभी भाविकों ने परंपरागत वेशभूषा धारण की थी. भगवान को छप्पन भोग लगाए गए और साथ ही भाविकों को प्रसाद का वितरण किया गया.
इस अवसर पर पूर्व पार्षद कुसूम साहू, पार्षद राजेश पड्डा, बालाजी मंंदिर संस्थान अध्यक्ष महेश साहू, संतोष साहू, अजय साहू, घनश्याम साहू, भागचंद साहू, राजेश साहू, पंकज गुप्ता, सोनल गुप्ता, अतुल पटेरिया, मनीष गुप्ता, निलेश गुप्ता, सुनील देहले, नरेश साहू, गिरधारीलाल साहू, सुरेश गुप्ता, पंकज साहू, प्रेमचंद साहू, वसंत गुप्ता, अरुण साहू, विपिन साहू, मिलिंद बाणपुरे, राहुल गुप्ता, संतोष बिजोडे, रितेश साहू, सुनील गुप्ता, अशोक बसेरिया, राजू साहू, अनिल साहू, संतोष गुप्ता, मंदूलाल साहू, हरिकिसन साहू, सुुंदरलाल साहू, तुलसीराम गुप्ता, संतोष साहू, सचिन साहू, पं. धनंजय पांडे, परसादीलाल दलाल, अरुण पटेरिया, सुनील साहू, छत्तीलाल भुआरावाले, भागीरथ अहेरवार, सचिन गुप्ता, गणेश गुप्ता, अनूप साहू आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button