अमरावती

सक्करसाथ स्थित छत्रपुरी बालाजी देवस्थान से निकली जलविहार शोभायात्रा

हजारों भक्तगण हुए शामिल

* विधायक सुलभा खोडके और पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने अभिषेक व महाआरती की
अमरावती/दि.27– शहर के सक्करसाथ स्थित श्री छत्रपुरी बालाजी जुगलकिशोर देवस्थान से मंगलवार 26 सितंबर की शाम 7.30 बजे भव्य जलविहार शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ. आकर्षक रुप से सजाए गए रथ में जयघोष के साथ इस शोभायात्रा की शुरुआत हुई. इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. विधायक सुलभा खोडके और पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहे. उनके हाथों पूजा-अर्चना और अभिषेक व महाआरती की गई. श्री छत्रपुरी बालाजी जुगलकिशोर देवस्थान में मंगलवार को सुबह 7 बजे पूजा-अर्चना व अभिषेक हुआ. पश्चात सुबह 9 बजे बालाजी रथ पर सवार हुए. इस तरह वर्ष में केवल एक बार भगवान बालाजी को बाहर निकाला जाता है. दोपहर 12 बजे वामन जयंती व पूजा-अर्चना तथा प्रसाद हुआ. दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक भगवान के पावन चरणों का स्पर्शयोग हुआ. अपरान्ह 4 से शाम 6.30 बजे तक भगवान बालाजी का मनभावन श्रृंगार दर्शन रखा गया. भक्तगणों ने बडी आस्था के साथ भगवान बालाजी के दर्शन किए. शाम 7 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होने के पूर्व महाआरती हुई. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी उपस्थित रहे. उन्होंने भगवान बालाजी के दर्शन कर सभी के मंगलकामना की प्रार्थना की. पश्चात महाआरती के बाद शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ. ढोल ताशों के निनादो में रिमझिम बारिश के बीच शुरु हुई इस शोभायात्रा में भक्तों का उत्साह देखने जैसा था.
सक्करसाथ के श्री छत्रपुरी बालाजी देवस्थान से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा जवाहरगेट, प्रभात चौक, सरोज चौक, श्याम चौक से होते हुए नगरवाचनालय, गांधी चौक से होकर अंबानाला पहुंची. मध्यरात्रि को अंबानाले पर जलविहार का कार्यक्रम हुआ. यहां शहरवासियों ने हजारों की संख्या में आरती में अपनी उपस्थिति दर्ज की. यहां से यह जलविहार शोभायात्रा अंबागेट से मच्छीसाथ, दहीसाथ, भाजी बाजार, जूना सराफा, सक्करसाथ चौक होते हुए सुबह 6 बजे वापस देवस्थान पहुंची. जहां शोभायात्रा का समापन हुआ. शोभायात्रा में अक्षय मौर्य, श्रीकांत झंवर, राकेश रेड्डी, पवन रेड्डी, मयूर रेड्डी, रवि रेड्डी, सोनू जैन, कपील राठी, रोहित गुप्ता, विजय राईकवार, अजय राईकवार, मुकेश भलावी, दिलीप वर्मा, राहुल कश्यप, ऋषि मोर, सागर भलावी, मनीषा खरैया, आयुषी खरैया, नंदू अग्रवाल, गोपाल रिणवा, नीशा तिवारी, भूषण तिवारी, प्रथा तिवारी, मुन्ना निखरा, अजय बडोन्नया, दिनेश श्रावगी, दिनेश गेडा, पप्पू मिश्रा, ओम गुप्ता, श्याम गुप्ता, मनोज डेहरे समेत बडी संख्या में भक्तगण इस शोभायात्रा में शामिल हुए थे.
* अनेकों ने लिया दर्शन का लाभ
श्री छत्रपुरी बालाजी देवस्थान से जलविहार शोभायात्रा प्रारंभ होने के पूर्व हुई महाआरती में विधायक सुलभा खोडके, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी समेत संस्थान के अध्यक्ष जुगलकिशोर पटेरिया, सचिव संजय खरैया, एड. ब्रजेश तिवारी, मनोज खंडेलवाल, पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, शहर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व विधायक प्रदीव वडनेरे, डॉ. अनिल खरैया, प्रा. किशोर फुले, मुन्ना गुप्ता, राजेश डेंगरे, अजय पहारिया, अरविंद गंगेले, दिनेश गुप्ता, मुकेश तिवारी, वसंत कौसकिया, महेंद्र तिवारी, दिपेंद्र मिश्रा, विनोद खंडेलवाल समेत अनेकों ने उपस्थित रहकर महाआरती की और भगवान बालाजी के दर्शन का लाभ लिया. संपूर्ण परिसर भक्तिमय हो गया था.
* मित्तल परिवार ने किया शरबत का वितरण
जलविहार शोभायात्रा सक्करसाथ से होते हुए जवाहर गेट पहुंची. जहां राजेंद्र मित्तल की ओर से शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को शरबत का वितरण किया गया. इस समय राजेंद्र उर्फ रज्जूभाईजी ने श्रद्धालुओं को अपने हाथों से शरबत का वितरण किया. इस समय राजू दवे, रोहित सोमाणी, संजय मालाणी, प्रेम शर्मा, जगदीश साहू, कैलाश बोयद, विनोद ठाकुर, प्रकाश श्रीमाली, भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, संजय अग्रवाल, वरुण चांडक, दीपक वरुडकर सेमत अनेक लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button